728x90 AdSpace

  • Latest News

    Saturday 11 March 2017

    मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला को बस 90 वोट मिले - Irom sharmila secures just 90 votes


    इम्फाल : मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी थौबल विधानसभा सीट से जीत गए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लीतानथेम बसंता सिंह को हराया.


    इस सीट से खड़ी मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला को बस 90 वोट मिले. इबोबी ने बसंता सिंह को 10,470 वोटों के अंतर से हराया. इबोबी को 18,649 वोट मिले हैं, जबकि बसंता सिंह को 8,179 वोट मिले हैं.

    पीपुल्स रिसर्जेजेंस एंड जस्टिस अलायंस (पीआरएजेए) की उम्मीदवार शर्मिला खुराई सीट भी चुनाव लड़ रही हैं. मणिपुर में लागू सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम, 1958 के खिलाफ 16 वर्षों तक अनशन करने वालीं मानवाधिकार कार्यकर्ता शर्मिला ने पिछले साल अपना अनशन समाप्त करते हुए राजनीति में प्रवेश किया था. वह राज्य की मुख्यमंत्री बन अफ्सपा को निरस्त करना चाहती थीं.

    इरोम ने अगस्त 2016 में अपना 16 वर्षों तक चला अनशन समाप्त किया था. उन्होंने इसके बाद अक्टूबर 2016 में पीआरएजेए पार्टी बनाते हुए कहा था कि वह थौबल एवं खुराई से चुनाव लड़ेंगी.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला को बस 90 वोट मिले - Irom sharmila secures just 90 votes Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top