728x90 AdSpace

  • Latest News

    Friday, 24 March 2017

    अमेरिका को कोई भी उतना नहीं जानता, जितना ट्रक चलाने वाले जानते हैं: ट्रंप - Donald trump talk about truck driver's in america

    नई दिल्ली: क्या आप सोच सकते हैं, दुनिया के सबसे शक्तिशाली समझे जाने वाले राजनेता, यानी अमेरिका के राष्ट्रपति को आप ट्र चलाते हुए देख पाएंगे...? हम जानते हैं, आपका जवाब इंकार में होगा, लेकिन ऐसा सचमुच हुआ, और अब इंटरनेट की दुनिया उस फोटो को लेकर दीवानी हुई जा रही है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप न सिर्फ ट्रक की ड्राइविंग सीट पर बैठे हैं, बल्कि तरह-तरह की भाव-भंगिमाएं भी बना रहे हैं...

    ...और इस किस्से का सबसे दिलचस्प हिस्सा यह है कि ऐसा राष्ट्रपति ने अपने आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस में ही किया... दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को अपने हेल्थकेयर सुधार बिल पर समर्थन जुटाने की कवायद के दौरान दोपहर को ट्रक ड्राइवरों और ट्रक कारोबार के प्रतिनिधियों से भी मिले... उस बैठक के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ मिनट व्हाइट हाउस के बाहर पार्क किए गए एक बड़े-से ट्रैक्टर-ट्रेलर के ड्राइविंग केबिन में बिताए...

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बिल्कुल ट्रक ड्राइवरों की ही तरह जोशीले अंदाज़ में ज़ोर-ज़ोर से हॉर्न भी बजाया, ट्रक को चलाने का अभिनय भी किया, और तरह-तरह के चेहरे भी बनाए... बस फिर क्या था - इन पलों की कुछ तस्वीरें समाचार एजेंसियों ने जारी कर दीं, जिन पर इंटरनेट की दुनिया में बसे रहने वाले लोगों की नज़र पड़ गई, और माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर #TrumpTruck वायरल होता जा रहा है...

    व्हाइट हाउस के कैबिनेट रूम में ट्रकर समुदाय के अपने मुलाकातियों से बातचीत के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "अमेरिका को कोई भी उतना नहीं जानता, जितना ट्रक चलाने वाले जानते हैं... आप लोग अमेरिका के चप्पे-चप्पे को रोज़ देखते हैं... आपने हर पहाड़ी, हर घाटी, और सड़क का हर वह गढ़ा देखा है, जिसे भरा जाना है..."

    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: अमेरिका को कोई भी उतना नहीं जानता, जितना ट्रक चलाने वाले जानते हैं: ट्रंप - Donald trump talk about truck driver's in america Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top