728x90 AdSpace

  • Latest News

    Wednesday 1 March 2017

    बेहतरीन वापसी का नजारा पेश करते हुए भारतीय निशानेबाज जीतू राय ने विश्व कप निशानेबाजी में जीतागोल्ड मेडल - Jitu rai wins gold medal in shooting world cup

    भारतीय निशानेबाज जीतू राय ने बेहतरीन वापसी का नजारा पेश करते हुए बुधवार को शूटिंग विश्व कप निशानेबाजी में पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता है. वहीं एक अन्य भारतीय खिलाड़ी अमनप्रीत सिंह सिल्वर मेडल हासिल किया है. जीतू ने हाल ही में दस मीटर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता था और उन्होंने यहां फाइनल में अपने अनुभव का बखूबी इस्तेमाल करके सोने का तमगा हासिल किया.


    सेना के जवान जीतू ने कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर 230.1 का स्कोर बनाया जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है, दूसरी तरफ फाइनल में अधिकतर समय बढ़त पर रहने वाले अमनप्रीत को 226.9 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. ईरान के खिलाड़ी वाहिद गोलखानदन ने 208.0 का स्कोर बनाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता.


    फाइनल में पहली दो सीरीज के बाद 29 वर्षीय जीतू 93.8 अंक के साथ आठ निशानेबाजों के बीच छठे स्थान पर चल रहे थे, उस समय अमनप्रीत 98.9 का स्कोर बनाकर सबसे आगे थे. पंजाब के इस निशानेबाज ने इसके बाद भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखा और अपनी बढ़त मजबूत कर दी लेकिन राय ने भी शानदार वापसी की
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: बेहतरीन वापसी का नजारा पेश करते हुए भारतीय निशानेबाज जीतू राय ने विश्व कप निशानेबाजी में जीतागोल्ड मेडल - Jitu rai wins gold medal in shooting world cup Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top