728x90 AdSpace

  • Latest News

    Saturday 4 March 2017

    वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी का रोडशो बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हुआ शुरू - narendra modi's roadshow and rally in varanasi

    वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव के अंतिम चरणों में बीजेपी द्वारा पूरी शक्ति झोंकने के क्रम में चार मार्च को वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) से रोडशो शुरू किया है. वहां से उनका काफिला काशी विश्‍वनाथ मंदिर की तरफ बढ़ रहा है. उसके बाद उनका काफिला काल भैरव मंदिर की तरफ प्रस्‍थान करेगा. तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम का काफिला इस दौरान रविदास गेट लंका, अस्सी, भदैनी, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया, बांसफाटक, ज्ञानवापी होते हुए गुजरेगा. रोडशो के बाद पीएम नरेंद्र मोदी जौनपुर जाएंगे. वह वहां चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद बनारस लौटेंगे और टाउनहाल में सभा को संबोधित करेंगे.

    इससे पहले आज सुबह पीएम नरेंद्र मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से बीएचयू पहुंचे. वहां उन्‍होंने महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण किया. उसके बाद उनका रोड शो शुरू हुआ. इस रोडशो में बीजेपी के भारी संख्‍या में समर्थक पहुंचे हैं. हालांकि पहले से ही वाराणसी में बीजेपी के वरिष्‍ठ मंत्रियों ने जमावड़ा इकट्ठा है. उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनावों के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार प्राचीन मंदिर के इस शहर में आज शाम जनसभा को संबोधित करेंगे.

    इसके साथ ही आज ही वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के सियासी विरोधियों अखिलेश यादव और राहुल गांधी का भी रोडशो आयोजित होने वाला है. इसके अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती की भी रैली इसी शहर में है.

    हालांकि इससे पहले पिछले महीने यह रोड शो दो बार स्थगित हुआ था. जिला प्रशासन ने विशिष्ट स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के साथ परामर्श कर 10 किलोमीटर लंबे मार्ग को अंतिम रूप दिया है. एसपीजी मोदी और राहुल गांधी दोनों को सुरक्षा कवर प्रदान करता है. यह रोड शो कचहरी से शुरू होकर काशी विश्वनाथ एवं काल भैरव मंदिरों के निकट गोदौलिया इलाका स्थित गिरिजाघर पर संपन्‍न होगा.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी का रोडशो बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हुआ शुरू - narendra modi's roadshow and rally in varanasi Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top