इंफाल: मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे से शुरू हो गया. मतदान के पहले घंटे यानी सुबह आठ बजे तक 10 प्रतिशत, 9 बजे तक 21 प्रतिशत, सुबह 10 बजे तक 29 फीसदी जबकि 11 बजे तक 43 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
सुबह करीब 10 बजे इरोम शर्मिला ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ नंबर- 3/39 पर मतदान किया. वोट डालने के बाद इरोम ने कहा कि वह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. मणिपुर से कठोर कानून सशस्त्र बल अधिनियम (एएफएसपीए) को हटाने की मांग को लेकर लगातार 16 वर्षों तक अनशन कर चुकीं इरोम शर्मिला थौबुल सीट से राज्य के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं.
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सुबह ही ट्वीट कर राज्य के मतदाताओें से मतदान करने की अपील की.
राज्य में दो चरणों में चुनाव में हो रहे हैं. पहले चरण में 38 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. इसके लिए इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, बिष्णुपुर और पहाड़ी जिलों चूड़ाचंदपुर एवं कांगपोकपी में फैले इन इलाकों में 1,643 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.
पहले चरण में कुल 168 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. मतदाताओं की कुल संख्या 19,02,562 है जिनमें से 9,28,562 पुरूष और 9,73,989 महिला मतदाता हैं. नए मतदाताओं की संख्या 45,642 है.
कुल 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव की दौड़ में शामिल सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपना चुनाव प्रचार मुख्यत: यूनाइटेड नगा काउंसिल द्वारा लागू आर्थिक नाकेबंदी और इसे तोड़ने में राज्य सरकार की नाकामी पर फोकस किया है. कथित विकास की कमी, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, कोषों का दुरुपयोग और राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को भी राजनीतिक पार्टियों ने उठाया है.
सुबह करीब 10 बजे इरोम शर्मिला ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ नंबर- 3/39 पर मतदान किया. वोट डालने के बाद इरोम ने कहा कि वह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. मणिपुर से कठोर कानून सशस्त्र बल अधिनियम (एएफएसपीए) को हटाने की मांग को लेकर लगातार 16 वर्षों तक अनशन कर चुकीं इरोम शर्मिला थौबुल सीट से राज्य के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं.
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सुबह ही ट्वीट कर राज्य के मतदाताओें से मतदान करने की अपील की.
राज्य में दो चरणों में चुनाव में हो रहे हैं. पहले चरण में 38 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. इसके लिए इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, बिष्णुपुर और पहाड़ी जिलों चूड़ाचंदपुर एवं कांगपोकपी में फैले इन इलाकों में 1,643 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.
पहले चरण में कुल 168 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. मतदाताओं की कुल संख्या 19,02,562 है जिनमें से 9,28,562 पुरूष और 9,73,989 महिला मतदाता हैं. नए मतदाताओं की संख्या 45,642 है.
कुल 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव की दौड़ में शामिल सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपना चुनाव प्रचार मुख्यत: यूनाइटेड नगा काउंसिल द्वारा लागू आर्थिक नाकेबंदी और इसे तोड़ने में राज्य सरकार की नाकामी पर फोकस किया है. कथित विकास की कमी, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, कोषों का दुरुपयोग और राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को भी राजनीतिक पार्टियों ने उठाया है.
0 comments:
Post a Comment