728x90 AdSpace

  • Latest News

    Thursday, 2 March 2017

    'इंसुलिन असंतुलन' बीमारी से पीड़ित इंस्पेक्टर जोगावत की गुरुवार को सफल सर्जरी हुई - Policeman surgery successful

    लेखिका शोभा डे के ट्वीट से चर्चा में आये मध्यप्रदेश के पुलिस इंस्पेक्टर दौलतराम जोगावत की गुरुवार को सफल सर्जरी हुई. जोगावत की सर्जरी मुंबई में देश के मशहूर डॉक्टरों में से एक मुफज्जल लकड़ावाला ने की. जोगावत का ऑपरेशन करीब ढाई घंटे तक चला, हालांकि अभी भी उन्हें आईसीयू में रखा गया है. उन्हें देर शामतक वॉर्ड में शिफ्ट किया जा सकता है.

    कुछ दिनों पहले ही उन्हें सेंटर फॉर ओबेसिटी एंड डाइजेस्टिव सर्जरी के डॉक्टर मुफज्जल लकड़ावाला ने उनके मुफ्त इलाज का ऑफर दिया था.

    गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले मुंबई में बीएमसी चुनावों के दौरान शोभा डे ने इंस्पेक्टर जोगावत की तस्वीर ट्वीटर पर साझा की थी, उन्होंने ट्वीट किया था कि मुंबई पुलिस का भारी बंदोबस्त है. जिसके बाद यह पता लगा था कि जोगावत मुंबई पुलिस नहीं मध्यप्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं. हालांकि बाद में यह साफ हुआ था कि जोगावत का यह वजन उनकी बीमारी की वजह से है.दरअसल इंस्पेक्टर जोगावत 'इंसुलिन असंतुलन' बीमारी से पीड़ित हैं, जिसके कारण उनका वजन 180 किलोग्राम हो गया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर शोभा डे को काफी ट्रोल किया गया.  भारी पुलिसवाले ने शोभा डे को दिया जवाब, 'आप ट्रीटमेंट के लिए पैसा दे सकती हैं!' 
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: 'इंसुलिन असंतुलन' बीमारी से पीड़ित इंस्पेक्टर जोगावत की गुरुवार को सफल सर्जरी हुई - Policeman surgery successful Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top