728x90 AdSpace

  • Latest News

    Thursday, 23 March 2017

    छात्रों को दी जाने वाली डिग्री और सर्टिफिकेट में उनकी फोटो और आधार नंबर होना चाहिए: UGC - include student photo and aadhaar id on degrees: UGC

    यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन यानी UGC ने सभी यूनिवर्सिटीज को निर्देश दिया है कि छात्रों को दी जाने वाली डिग्री और सर्टिफिकेट में उनकी फोटो और आधार नंबर होना चाहिए.


    UGC के सेक्रेटरी जे एस संधू ने कहा, 'इस कदम से देश में उच्‍च शिक्षा के क्षेत्र में अधिक पारद‍र्शिता आएगी. इससे छात्रों की पहचान करना आसान होगा और वेरिफिकेशन जल्‍दी हो सकेगा.'


    गौरतलब है कि संधू ने जो निर्देश दिए हैं उसमें कहा गया है कि छात्रों की फोटो और आधार का यूनीक आईडी, सर्टिफिकेट और डिग्री में होना चाहिए.


    बता दें कि कुछ दिन पहले ही UGC ने देश में फेक यूनिवर्सिटीज की एक लिस्‍ट जारी की थी. इसमें कहा गया था कि इस तरह की यूनिवर्सिटीज सबसे अधिक उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली में हैं.

    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: छात्रों को दी जाने वाली डिग्री और सर्टिफिकेट में उनकी फोटो और आधार नंबर होना चाहिए: UGC - include student photo and aadhaar id on degrees: UGC Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top