728x90 AdSpace

  • Latest News

    Monday 6 March 2017

    बंगलुरु टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर 126 रनों की बढ़त, दूसरी पारी में भारत का स्कोर 213/4 रन - India vs australia day 3 second test bangalore, india 213/4

    भारत ने बंगलुरु टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर 126 रनों की बढ़त बना ली है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने  अपनी दूसरी पारी में 213/4 रन बना लिये हैं. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे पांचवें विकेट के लिए अब तक 93 रन जोड़ चुके हैं. पुजारा अपने 11 वें शतक की ओर बढ़ रहे हैं. स्टंप्स के समय पुजारा 79 और अजिंक्य रहाणे 40 रन बना कर खेल रहे थे. सोमवार को 237/6 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 276 रन पर सिमट गई . रवींद्र जडेजा (6/63) ने अपने करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की. पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम को 87 रनों की बेशकीमती बढ़त मिल गई. भारत ने अपनी पहली पारी में 189 रन बनाए थे.

    भारत की दूसरी पारी में लंच के बाद ही अभिनव मुकुंद (16 रन) का विकेट गिरा. उन्हें जोस हेजलवुड ने बोल्ड किया. मुकुंद और लोकेश राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी हुई. मुकुंद ने मिशेल स्टार्क को एक छक्का भी लगाया था. पिछले तीन टेस्ट की पांच पारियों को देखें तो 2, 12, 26, 10, 11 की ओपनिंग साझेदारी के बाद पहली बार पहले विकेट के लिए इतने रन बने.


    लोकेश राहुल ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक (51 रन) जमाया. पहली पारी में वे 10 रन से शतक से चूके थे. 84 के स्कोर पर स्टीव ओकीफे ने उन्हें स्मिथ के हाथों लपकवाया. यह उनकी चौथी फिफ्टी रही. साथ ही उन्होंने 25वीं टेस्ट पारी में अपने 1000 रन पूरे कर लिये. विराट कोहली (15 रन) इस पारी में भी असफल रहे. उन्हें हेजलवुड ने एलबीडब्ल्यू किया. पहली पारी में उन्हें नाथन लियोन ने एलबीडब्ल्यू किया था. पहली बार पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जडेजा (2 रन) भी नहीं चले. उन्हें 120 के स्कोर पर हेजलवुड ने बोल्ड किया. 
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: बंगलुरु टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर 126 रनों की बढ़त, दूसरी पारी में भारत का स्कोर 213/4 रन - India vs australia day 3 second test bangalore, india 213/4 Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top