728x90 AdSpace

  • Latest News

    Saturday 11 March 2017

    दुनिया के चार देशों में भुखमरी और अकाल के गिरफ्त में दो करोड़ से ज्यादा लोग - 4 country in world faces largest humanitarian crisis

    संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र के मानवीय प्रमुख का कहना कि वर्ष 1945 में इस वैश्विक संस्था की स्थापना के बाद दुनिया अब तक के सबसे बड़े मानवीय संकट का सामना कर रही है. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें दुनिया के चार देशों में दो करोड़ से ज्यादा लोग भुखमरी और अकाल का सामना कर रहे हैं.


    स्टीफन ओ ब्राइन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया कि ‘‘साझा और समन्वित वैश्विक प्रयासों के बिना लोग भूख से मर जाएंगे’’ और ‘‘कई अन्य लोग बीमारी से पीड़ित होंगे और मर जाएंगे.’’ उन्होंने ‘‘तबाही को रोकने के लिए’’ यमन, दक्षिण सूडान, सोमालिया और पूर्वोत्तर नाइजीरिया में तत्काल कोष भेजने और मानवीय मदद तक सुरक्षित एवं निर्बाध पहुंच बनवाने की अपील की.

    ओ ब्राइन ने कहा, ‘‘सटीक ढंग से कहें तो हमें जुलाई तक 4.4 अरब डॉलर चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि अधिक धन नहीं भेजा गया तो बच्चे कुपोषण से कमजोर हो जाएंगे और स्कूल नहीं जा पाएंगे. आर्थिक विकास के लाभ उलट जाएंगे और ‘‘रोजगार, भविष्य तथा उम्मीद खो जाएगी.’’

    संयुक्त राष्ट्र और खाद्य संगठनों ने अकाल को परिभाषित करते हुए कहा है कि यह वह स्थिति है, जब पांच साल से कम उम्र के 30 प्रतिशत से अधिक बच्चे सूक्ष्म कुपोषण का शिकार होते हैं और शिशुओं की मृत्युदर प्रतिदिन 10 हजार लोगों पर दो या अधिक मौतों की रहती है.

    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: दुनिया के चार देशों में भुखमरी और अकाल के गिरफ्त में दो करोड़ से ज्यादा लोग - 4 country in world faces largest humanitarian crisis Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top