भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने 5G सर्विस को भारत में लाने के लिए नोकिया के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है. दोनों कंपनियों ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) भी भारत लाने की तैयारी में है.
नोकिया और एयरटेल के इस पार्टनरशिप से अभी मौजूद 4G सर्विस को भी पॉवर, ऑपरेशन और कीमत के मामले में मजबूती मिलेगी और इसकी क्वालिटी भी बेहतर होगी. अगर आप नहीं जानते हों बता दें कि 5G आने वाले समय का मोबाइल नेटवर्क होगा जो 4G LTE की तुलना में काफी तेज इंटरनेट स्पीड देगा, जिसकी डाउनलोडिंग स्पीड 1GBPS होगी.
भारती एयरटेल ने अपने बयान में कहा कि, 5G और IoT में जीवन में बदलाव लाने की भारी क्षमता है और हमें बेहद खुशी है कि हम नोकिया के साथ मिलकर अपने ग्राहकों के लिए आने वाले समय की तकनीक लेकर आ रहे हैं.
हालांकि एयरटेल 5G की तैयारी करने वाली कोई पहली कंपनी नहीं है इससे पहले ही रिलायंस जियो ने भारत में 5G सर्विस लाने के लिए सैमसंग का हाथ थाम लिया है. इसकी घोषणा MWC17 के दौरान की गई थी.
नोकिया और एयरटेल के इस पार्टनरशिप से अभी मौजूद 4G सर्विस को भी पॉवर, ऑपरेशन और कीमत के मामले में मजबूती मिलेगी और इसकी क्वालिटी भी बेहतर होगी. अगर आप नहीं जानते हों बता दें कि 5G आने वाले समय का मोबाइल नेटवर्क होगा जो 4G LTE की तुलना में काफी तेज इंटरनेट स्पीड देगा, जिसकी डाउनलोडिंग स्पीड 1GBPS होगी.
भारती एयरटेल ने अपने बयान में कहा कि, 5G और IoT में जीवन में बदलाव लाने की भारी क्षमता है और हमें बेहद खुशी है कि हम नोकिया के साथ मिलकर अपने ग्राहकों के लिए आने वाले समय की तकनीक लेकर आ रहे हैं.
हालांकि एयरटेल 5G की तैयारी करने वाली कोई पहली कंपनी नहीं है इससे पहले ही रिलायंस जियो ने भारत में 5G सर्विस लाने के लिए सैमसंग का हाथ थाम लिया है. इसकी घोषणा MWC17 के दौरान की गई थी.
0 comments:
Post a Comment