728x90 AdSpace

  • Latest News

    Saturday, 4 March 2017

    फ्रीडा पिंटो ने ऑस्कर पार्टी में बचे खाना को 800 भूखे लोगों को खिलाया है - frieda pinto fed 800 hungry people from oscars leftover food

    Osacrs 2017 का समापन हो चुका है. बेस्ट फिल्म के गलत नाम की घोषणा के बाद ऑस्कर अब एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो ने ऑस्कर पार्टी में बचे खाना को 800 भूखे लोगों को खिलाया है.


     हर साल ऑस्कर के बाद आयोजित होने वाली पार्टी में बहुत खाना बच जाता था. लेकिन इस बार फ्रीडा पिंटो ने सोचा कि खाना का नुकसान होने से अच्छा है कि उसे भूखे लोगों में बांट दिया जाए.


    एक रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रीडा ने सैन फ्रांसिस्को के एक एनजीओ कोपिया के साथ मिलकर बचे हुए खाना को भूखे लोगों तक पहुंचाने का काम किया.


    फ्रीडा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने इस पहल की जानकारी दी और बताया कि किस तरह उन्होंने भूखे लोगों तक खाना पहुंचाया.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: फ्रीडा पिंटो ने ऑस्कर पार्टी में बचे खाना को 800 भूखे लोगों को खिलाया है - frieda pinto fed 800 hungry people from oscars leftover food Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top