728x90 AdSpace

  • Latest News

    Monday 20 March 2017

    पाकिस्तान में लापता हुए दो भारतीय मौलवी भारत लौट सुषमा स्वराज से मिले - Iindian sufi clerics missing in pak meet sushma swaraj

    पाकिस्तान में लापता हुए दो भारतीय मौलवी सोमवार को भारत लौट आए हैं. इनमें हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह के मुख्य खादिम आसिफ अली निजामी और उनके भतीजे नजीम अली निजामी हैं. दोनों अपने परिजनों के साथ विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज से भी मिलने पहुंचे. सुषमा ने दोनों की पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से रिहाई की जानकारी दी थी.


    जानकारी के मुताबिक, मुख्य खादिम आसिफ अली निजामी और उनके भतीजे नजीम अली निजामी लाहौर की दाता दरबार दरगाह पर गए थे. उन्हें वहां से लौटने के लिए कराची की फ्लाइट में बैठना था. आसिफ निजामी को लाहौर एयरपोर्ट पर अधूरे दस्तावेज होने का कारण बताकर रोका गया था. इसके बाद खादिम लाहौर, तो निजामी कराची एयरपोर्ट से लापता हो गए.



    भारत सरकार ने इस्लामाबाद में मौजूद भारतीय राजूदत के जरिए पाकिस्तान सरकार के सामने यह मामला उठाया. भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनके रिहाई के लिए नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज से बात की थी. इसके बाद उनको रिहा कर दिया गया. बताया जा रहा है कि दोनों मौलवी अपने रिश्तेदारों से मिलने कराची गए थे.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: पाकिस्तान में लापता हुए दो भारतीय मौलवी भारत लौट सुषमा स्वराज से मिले - Iindian sufi clerics missing in pak meet sushma swaraj Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top