-- आखिरी दिन बंपर नामांकन से रिकाॅर्ड ध्वस्त
-- नगर सीट पर सपा के संजय गर्ग ने भरा पर्चा
-- देहात से कांग्रेस के मसूद अख्तर का नामांकन
जन लीडर न्यूज़
सहारनपुर। आखिरी दिन रिकाॅर्ड संख्या में नामांकन के साथ ही जिले में चुनावी बिसात सज गई है। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम पड़ाव पर कुल 60 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए। शुक्रवार को सबसे ज्यादा 14 नामांकन देहात सीट पर हुए जबकि, सहारनपुर नगर सीट पर 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इनमें, सपा से संजय गर्ग व दस अन्य प्रत्याशी शामिल रहे। इस तरह, जिले की सात सीटों पर कुल 99 नामांकन दाखिल हुए हंै।
शुक्रवार को सुबह से ही कलक्ट्रेट परिसर के आसपास विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ नजर आने लगी। इस दौरान, सभी प्रमुख मार्गों पर पुलिस प्रशासन की ओर से एहतियातन सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए। पीएसी भी जगह-जगह तैनात रही। दिन भर चली नामांकन प्रक्रिया के तहत देहात सीट पर सबसे ज्यादा पर्चे दाखिल किए गए। इनमें, कांग्रेस प्रत्याशी मसूद अख्तर सहित निर्दलय साद अली खान, गुफरान अहमद समाजवादी पार्टी, गयूर रिपब्लिक पार्टी, विक्रम निर्दलीय, अमित कुमार, बबलू अंबेड़कर समाज पार्टी, अय्यूब हसन राष्ट्रीय लोकदल, प्रवेश कुमार निर्दलीय, शबनूर निर्दलीय, अमजद लोकदल, नौशाद जन अधिकार पार्टी शामिल रहे। नकुड़ सीट पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद ने बतौर पार्टी प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल किया तो इसी सीट से निर्दलीय कमल गर्ग, रामकुमार राष्ट्रीय लोकदल, राजपाल निर्दलीय, इंदु निर्दलीय, अरविंद निर्दलीय व चौ. अब्दुल वाहिद ने भी पर्चे भरे। सहारनपुर नगर सीट पर नामांकन करने वालों में सपा के संजय गर्ग सहित शिवसेना के रविंद्र अरोड़ा, रोशन सिंह निर्दलीय, विनय धीमान ओजस्वी पार्टी, संजीव कुमार निर्दलीय, सलाउद्दीन राजा निर्दलीय, अब्दुल जब्वार अपना देश, विनय कुमार निर्दलीय, मौ. मुरसलीन निर्दलीन, मौ. शाहबान निर्दलीय, मुज्जमिल रिपब्लिकन पार्टी और भूरा मलिक राष्ट्रीय लोकदल शामिल रहे।
देवबंद सीट पर कांग्रेस के माविया अली, जहीर फात्मा निर्दलीय, बसपा से माजिद अली, भूपेश्वर त्यागी राष्ट्रीय लोकदल, उमर नवाज ने पर्चे दाखिल किए। सुरक्षित सीट रामपुर मनिहारान से बेबी किसान शक्ति पार्टी, विजेंद्र निर्दलीय, अरविंद राष्ट्रीय गरीब दल, लता इंकलाब विकास पार्टी, दयावती रालोद, रेखा निर्दलीय ने नामांकन किया। जबकि, गंगोह सीट से नोमान मसूद ने कांग्रेस, यतेंद्र निर्दलीय, मौ. वसीम निर्दलीय, मामचंद निर्दलीय, रजनीश चौहान राष्ट्रीय लोकदल, विकास कुमार निर्दलीय, सतनाम सर्वसमाज पार्टी व इंद्रसेन निर्दलीय ने नामांकन किया। इस तरह जिले में शुक्रवार को निर्धारित समयावति को भी सातो सीटों पर कुल 60 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
--------------------------
दल-बल के साथ पहुंचे प्रत्याशी
सहारनपुर। प्रमुख दलों के ज्यादातर प्रत्याशी बाकायदा शक्ति प्रदर्शन की गरज से समर्थकों के पूरे दल-बल और वाहनों के लंबे काफिले के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे लेकिन, पुलिस प्रशासन की ओर से किए गए सख्त इंतजाम के चलते हर प्रत्याशी के साथ निर्धारित संख्या में ही प्रस्तावकों और समर्थकों को भीतर प्रवेश करने दिया गया। निर्वाचन आयोग की ओर से तय शैड्यूल के तहत अब केवल 27 जनवरी को अंतिम दिन नामाकंन किया जा सकेगा। माना जा रहा है कि, इस दिन सर्वाधिक नामांकन होंगे। जबकि, नाम वापसी 29 जनवरी तक की जा सकेगी।
------------------------------
सहारनपुर नगर
राजीव गुंबर-भाजपा
मुकेश दीक्षित-बसपा
संजय गर्ग-सपा
रवि अरोड़ा-शिवसेना
तलत खान-एआईएमआईएम
जैनुल आब्दीन-प्रोटेस्ट ब्लाॅक इंडिया
शिव कुमार गुप्ता-स्वतंत्र जनता राज पार्टी
शबनम-निर्दलीय
भारत राज-निर्दलीय
रोशन सिंह-निर्दलीय
विनय धीमान-ओजस्वी पार्टी
संजीव कुमार-निर्दलीय
सलाउद्दीन राजा-निर्दलीय
अब्दुल जब्बार-अपना देश पार्टी
विनय कुमार-निर्दलीय
मौ. मुरस्लीन-निर्दलीय
मौ. शाहबाज-निर्दलीय
मुज्जमिल-रिपब्लिकन पार्टी
भूरा मलिक-राष्ट्रीय लोकदल
----------------------
सहारनपुर देहात
जगपाल सिंह-बसपा
मनोज चौधरी-भाजपा
मसूद अख्तर-कांग्रेस
अब्दुल शाहनवाज खां-सपा
मोहम्मद सुलेमान-बहुजन मुक्ति पार्टी
सचिन कुमार-भारतीय तारक समाज पार्टी
गायत्री देवी-निर्दलीय
गय्यूर-रिपब्लिक पार्टी
विक्रम-निर्दलीय
अनीसुर्रहमान-निर्दलीय
अमित कुमार-निर्दलीय
गुफरान अहमद-समाजवादी पार्टी
बबलू-अंबेडकर समाज पार्टी
प्रवेश कुमार-निर्दलीय
अय्यूब हसन-राष्ट्रीय लोकदल
शबनूर-निर्दलीय
अमजद-लोकदल
साद अली खान-निर्दलीय
मसूद अख्तर-कांग्रेस
नौशाद-जन अधिकार पार्टी
----------------------
देवबंद
कुंवर ब्रिजेश-भाजपा
मुकेश चौधरी-कांग्रेस
माजिद अली-बसपा
धर्मवीर-बहुजन मुक्ति मोर्चा
राकेश वर्मा-भारतीय तारक समाज पार्टी
डाॅ. नरेशचंद त्यागी-निर्दलीय
तरुण-कांग्रेस
जहीर फात्मा-निर्दलीय
माविया अली-सपा
भूपेश्वर त्यागी-राष्ट्रीय लोकदल
उमर नवाज-निर्दलीय
----------------------
बेहट
महावीर सिंह राणा-भाजपा
मोहम्मद इकबाल-बसपा
नरेश सैनी-कांग्रेस
लोकेश-भारतीय तारक समाज पार्टी
शकीम खान-भारतीय मुक्ति पार्टी
कामरान अली-भारतीय समुदाय पार्टी
आदित्य राणा-निर्दलीय
कृष्ण कुमार-निर्दलीय
कर्मसिंह-निर्दलीय
हरध्यान-निर्दलीय
दीपक चरनौतिया-निर्दलीय
फूलमती-इंकलाब विकास दल
कल्याण-निर्दलीय
अरुण-राष्ट्रीय लोकदल
गोपाल सिंह-निर्दलीय
----------------------
रामपुर मनिहारान
रविंद्र मोल्हू-बसपा
देवेंद्र निम-भाजपा
विश्वदयाल-कांग्रेस
अंजू बाला-भारतीय तारक समाज पार्टी
सुरेश-बहुजन मुक्ति पार्टी
बेबी-किसान शक्ति जनशक्ति पार्टी
बिजेंद्र-निर्दलीय
अरविंद-राष्ट्रीय गरीब दल
लता-इंकलाब विकास
दयावती चौधरी-रालोद
रेखा-निर्दलीय
----------------------
गंगोह
प्रदीप कुमार-भाजपा
इंद्रसेन-सपा
नोमान मसूद-कांग्रेस
महिपाल माजरा-बसपा
मांगेराम-निर्दलीय
सोनू वर्मा-भारतीय तारक समाज पार्टी
यतेंद्र-निर्दलीय
मौ. वसीम-निर्दलीय
मामचंद-निर्दलीय
रजनीश चौहान-राष्ट्रीय लोकदल
विकास कुमार-निर्दलीय
सतनाम-सर्वसमाज पार्टी
----------------------
नकुड़
नवीन चौधरी-बसपा
इमरान मसूद-कांग्रेस
धर्म सिंह सैनी-भाजपा
प्रवेश कुमार-अम्बेडकर समाज पार्टी
विजयपाल-निर्दलीय
रामकुमार-राष्ट्रीय लोकदल
राजपाल-निर्दलीय
इंदु-निर्दलीय
अरविंद-निर्दलीय
कमल गर्ग-निर्दलीय
चौ. अब्दुल वाहिद-निर्दलीय
--------------------------------------------
0 comments:
Post a Comment