नई दिल्ली: लाइन ऑफ कंट्रोल के दूसरी ओर सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए आतंकी ठिकानों को तबाह करने वाले स्पेशल पैरा कमांडोज को सम्मानित किया गया है। 4 और 9 पैरा कमांडोज के 19 सैनिकों को वीरता मेडलों से नवाजा गया है। इनमें से एक को कीर्ति चक्र दिया गया है। वहीं, कमांडिंग ऑफिसर्स को युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया गया है।
गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर 4 पैरा कमांडोज के मेजर रोहित सूरी को कीर्ति चक्र से नवाजा गया। यह शांतिकाल में दिया जाने वाला बहादुरी से जुड़ा दूसरा सबसे बड़ा अवॉर्ड है। मेजर सूरी ने एलओसी के दूसरी ओर की गई सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़ी एक टीम की अगुआई की थी।
सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़े इस टॉप सीक्रेट मिशन की योजना बनाने के लिए 9 पैरा कमांडोज के कमांडिंग अफसर कर्नल कपिल यादव और कर्नल हरप्रीत संधु को युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया गया। युद्ध सेवा मेडल जंग के वक्त विशिष्ट सेवाओं के लिए सेना में दिया जाने वाला सम्मान है। सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने वाली इस स्पेशल फोर्स के पैरा बटैलियन के 5 सैनिकों को शौर्य चक्र जबकि 13 को वीरता के लिए सेना मेडल से नवाजा गया।
गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर 4 पैरा कमांडोज के मेजर रोहित सूरी को कीर्ति चक्र से नवाजा गया। यह शांतिकाल में दिया जाने वाला बहादुरी से जुड़ा दूसरा सबसे बड़ा अवॉर्ड है। मेजर सूरी ने एलओसी के दूसरी ओर की गई सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़ी एक टीम की अगुआई की थी।
सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़े इस टॉप सीक्रेट मिशन की योजना बनाने के लिए 9 पैरा कमांडोज के कमांडिंग अफसर कर्नल कपिल यादव और कर्नल हरप्रीत संधु को युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया गया। युद्ध सेवा मेडल जंग के वक्त विशिष्ट सेवाओं के लिए सेना में दिया जाने वाला सम्मान है। सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने वाली इस स्पेशल फोर्स के पैरा बटैलियन के 5 सैनिकों को शौर्य चक्र जबकि 13 को वीरता के लिए सेना मेडल से नवाजा गया।
0 comments:
Post a Comment