728x90 AdSpace

  • Latest News

    Monday 30 January 2017

    खुद डूब रही कांग्रेस ने की थी किंगफिशर को बचाने की कोशिश : बीजेपी - Congress try to save Vijay Mallyas : BJP

    बीजेपी ने सोमवार को आरोप लगाया कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम ने लोन देने में विजय माल्या की मदद की थी. दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संबित पात्रा ने ये आरोप लगाए.
    पात्रा ने कहा- 2004 में पहली बार माल्या को लोन दिया गया, फिर 2008 में लोन दिया गया. माल्या की कंपनी को नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPAs) घोषित कर दिया गया था लेकिन इसके बाद भी 2010 में फिर लोन दिया गया.
    पात्रा ने सवाल किया- खुद एक डूबता हुआ जहाज बन चुकी कांग्रेस किंग फिशर एयरलाइंस को डूबने से बचाने की कोशिश कर रही थी?
    गौरतलब है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अगुवाई में 17 बैंकों के समूह ने प्राधिकरण की बंगलुरु पीठ से अपील की थी कि माल्या और किंगफिशर से 6,203 करोड़ रुपये के रकम की वसूली की जाए. 26 जुलाई 2013 से कर्ज नहीं चुकाने पर मूल रकम पर 11.5 फीसदी का सालाना ब्याज भी लगाया गया है. फिलहाल विजय माल्या लंदन में हैं और उन्हें एक भारतीय अदालत ने भगोड़ा अपराधी घोषित किया है.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: खुद डूब रही कांग्रेस ने की थी किंगफिशर को बचाने की कोशिश : बीजेपी - Congress try to save Vijay Mallyas : BJP Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top