सहारनुपर। रोटरी की शाम उपहारों के नाम कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से जमकर धमाल मचाया और सभी नागरिकों को मतदान करने की सामूहिक शपथ दिलायी गयी।
जनमंच गांधी पार्क में रोटरी क्लब कोंटीनेंटल द्वारा आयोजित रोटरी की शाम उपहारों के नाम रंगारंग कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्य अतिथि मंडलायक्ष रमन अनेजा, जिलाधिकारी शफकत कमाल, एडीएम ई सतीश कुमार दुबे, एसएसपी लव कुमार, जिलापूर्ति अधिकारी ध्रुव राज यादव व जिले के चुनावी मतदान समिति के कोर्डिनेटर सुरेन्द्र चौहान, सहायक गर्वनर विवेक चावला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी शफकत कमाल ने सभी नागरिकों व सभागार में मौजूद मेे सभी मतदाताओं को अगामी 15 फरवरी को होने वाले मतदान की शपथ दिलायी गयी। उन्होंने कहा कि रोटरी कल्ब जो भी समाजसेवा, सारक्षता, स्वच्छता पर कार्य कराये जा रहे है वह सरहानीय है। कार्यक्रम में आस्था शर्मा को सर्वश्रेष्ठ महिला व शोभित बत्रा को सर्वश्रेष्ठ पुरूष व नितिन सान्या को सर्वश्रेष्ठ दम्पत्ति व 10 स्वस्थ, सुंदर बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि रमन अनेजा ने संस्था के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर फादर एल थारसिस, डा. संजीव मिगलानी, बिजेन्द्र अग्रवाल, अजय सिंघल, बाल मुकुन्द वर्मा, पुनीत आर्य,राहुल शर्मा, विनोद बजाज, मोहित शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सर्वाधिक उपहार राज कुमार विज ने प्राप्त कर प्रथम स्थान पाया। रोहित कुमार को द्वितीय, ऋषिराज धींगडा को तृतीय पुरस्कार दिया गया। सर्वाधिक कूपन बेचने पर रोहित ठक्कर को प्रथम प्रमोद जैन को द्वितीय, ऋषि राज ढींगडा को तृतीय पुरस्कार मिला। कार्यक्रम का संचालन विवेक मनोचा ने किया।
0 comments:
Post a Comment