728x90 AdSpace

  • Latest News

    Thursday, 26 January 2017

    PM मोदी ने राजपथ पर जनता का किया अभिवादन- PM Modi Breaks Protocol

    नई दिल्ली
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 68वें गणतंत्र दिवस पर प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए राजपथ पर पैदल चलते हुए आम जनता का अभिवादन किया। यह दूसरी बार है जब उन्होंने गणतंत्र दिवस पर इस तरह प्रोटोकॉल को तोड़ा है। पिछले वर्ष भी उन्होंने गणतंत्र दिवस पर ऐसे ही प्रोटोकॉल तोड़ते हुए जनता का अभिवादन किया था।

    आज पूरे देश में हर्षोल्लास से गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी राजपथ पर विभिन्न राज्यों और मंत्रालयों की खूबसूरत और मनोहर झांकियां निकलीं, वहीं भारतीय सेना ने अपनी ताकत का भी प्रदर्शन किया। इस साल पहली बार एनएसजी की टुकड़ी ने भी राजपथ की परेड में हिस्सा लिया।

    राजपथ पर मुख्य आकर्षण में संयुक्त अरब अमीरात के 149 सदस्यीय सेना का दल रहा। इस दल का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल अबूद मुसाबेह अबदू मुसाबेह अलगफली ने किया। इस टीम में यूएई के प्रेजिडेंशियल गार्ड, एयर फोर्स, नेवी और थल सेना की टुकड़ियां भी शामिल थीं। अबु धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान मुख्य अतिथि के रूप में भारत आए हैं, जिन्होंने राजपथ पर भारत की विविधता के दर्शन किए।
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: PM मोदी ने राजपथ पर जनता का किया अभिवादन- PM Modi Breaks Protocol Rating: 5 Reviewed By: Update
    Scroll to Top