728x90 AdSpace

  • Latest News

    Saturday 28 January 2017

    क्या भंसाली जर्मनी में जाकर हिटलर के खिलाफ फिल्म बनाने का हैसियत रखते हैं ?- Sanjay lila bhansali and founder of rajput karni sena

    जयपुर में संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के सेट पर करणी सेना के उत्पात से जहां बॉलीवुड आग-बबूला है, वहीं खुद करणी सेना को अपने किए पर कोई अफसोस नहीं है. उसका कहना है कि गलती भंसाली की ही है जो फिल्म के जरिए इतिहास से छेड़छाड़ कर रहे हैं.

    राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कल्वी ने कहा कि हमारी नाक के नीचे राजपूतों की धरती पर हमारे पूर्वजों के इतिहास के साथ छेड़छाड़ की जा रही है. उन्होंने कहा कि जो चीजें इतिहास में हैं ही नहीं वो फिल्म में नहीं दिखाई जानी चाहिए.

    कल्वी ने कहा कि हमने यही बात जोधा-अकबर के समय भी कही थी. उन्होंने सीधे-सीधे चुनौती देते हुए कहा कि क्या भंसाली की हैसियत जर्मनी में जाकर हिटलर के खिलाफ फिल्म बनाने की है. कल्वी ने फिल्म के खिलाफ करणी सेना के गुस्से जो पूरी तरह से जायज ठहराया.

    फिल्म 'पद्मावती' में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ के आरोप में करणी सेना ने फिल्म के सेट पर जमकर उत्पात मचाया. सेना के कार्यकर्ताओं ने निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ अभद्रता भी की. फिल्म की शूटिंग जयपुर के जयगढ़ फोर्ट में चल रही थी.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: क्या भंसाली जर्मनी में जाकर हिटलर के खिलाफ फिल्म बनाने का हैसियत रखते हैं ?- Sanjay lila bhansali and founder of rajput karni sena Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top