728x90 AdSpace

  • Latest News

    Wednesday, 25 January 2017

    पद्म सम्मान- कोहली, साक्षी-दीपा को अवॉर्ड, अनुराधा पौडवाल-कैशाल खेर का भी नाम- Padama Awards

    नई दिल्ली: सरकार ने पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. इस साल पद्मश्री हासिल करने वाले प्रमुख लोगों में विराट कोहली, साक्षी मलिक, दीपा कर्माकर, विकास गोवाड, बॉलीवुड से अनुराधा पौडवाल, कैलाश खेर और संजीव कपूर शामिल हैं. इनके अलावा नेपाल की अनुराधा कोइराला को सामाजिक कार्य के लिए पद्मश्री, डॉ नपुसकर को सफाई के लिए पद्मश्री दिया गया है. इसके अलावा थंगावेलु, अशोक कुमार भट्टाचार्य और प्रोफेसर हरिकृष्ण सिंह को भी पद्मश्री दिया गया है.
    पद्म पुरस्कार हासिल करने वाले अन्य हस्तियों में मणिपुर के वारेप्पा नबा नेइल, लेखक नरेंद्र कोहली, अली अहमद, सिक्क‍िम के बिरखा बहादुर, पत्रकार भावना सोमैया, कश्मीर के काशीनाथ पंडित, साधु महार, टीके मूर्ति, मधुबनी पेंटिंग की बाओ देवी और सिब्बल कंवल शामिल हैं.
    पद्मश्री से सम्मानित हस्तियों की पूरी लिस्ट
    बसंती विष्ट, उत्तराखंड, डांसर
    चेमनचारी के नायर, केरल, डांसर
    साधु मेहर, ओडिशा, एक्टर
    टीके मूर्ति, म्यूजिक, तमिलनाडु
    एमरात खान, म्यूजिक, पश्चिम बंगाल
    एल बीरेंद्र कुमार सिंह, म्यूजिक, मण‍िपुर
    बाओ देवी, पेंटर, बिहार
    तिलक गिताई, जयपुर, पेंटर
    कैलाश खेर, सिंगर
    मुकुंद नायक, सिंगर, झारखंड
    सुकरी बोम्मागौडा, कर्नाटक
    अनुराधा पौडवाल, सिंगर
    वेरेप्पा नबा लिन, थिएटर आर्टिस्ट
    टीके विश्वनाथन, पूर्व कानून सचिव
    कंवल सिब्बल, पूर्व विदेश सचिव
    प्रोफेसर जी वेंकट सुबैया, कर्नाटक
    अक्कितम, साहित्य, केरल
    बिरखा बहादुर, लिम्बो मुरिंगला, साहित्य, सिक्किम
    अली अहमद, साहित्य
    नरेंद्र कोहली, हिंदी साहित्य
    भावना सोमैया, पत्रकार
    काशीनाथ पंडित, साहित्य, कश्मीर
    प्रोफेसर हरिकृष्ण सिंह, चंडीगढ़
    डॉ. मुकुट मिन्ज, झारखंड
    संजीव कपूर, शेफ
    अशोक कुमार भट्टाचार्य, आर्कियोलॉजिस्ट
    एचआर शाह, पत्रकार, एनआरआई
    अनुराधा कोइराला, सामाजिक कार्य, नेपाल
    डॉ. मपुस्कर, सामाजिक कार्य, महाराष्ट्र
    करीमुल हक, पश्चमि बंगाल
    एम थंगावेलु, तमिलनाडु
    विराट कोहली, खेल
    साक्षी मलिक, खेल
    दीपा कर्माकर, खेल
    विकास गौड़ा, खेल
    सृजेश, खेल
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: पद्म सम्मान- कोहली, साक्षी-दीपा को अवॉर्ड, अनुराधा पौडवाल-कैशाल खेर का भी नाम- Padama Awards Rating: 5 Reviewed By: Update
    Scroll to Top