यूपी चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी को आज अपना घोषणा पत्र जारी करना है लेकिन उससे पहले ही लखनऊ में बीजेपी दफ्तर पर बीजेपी कार्यकर्ता हंगामा कर रहे हैं. टिकट बदलने की मांग को लेकर एक कार्यकर्ता ने आत्मदाह तक की कोशिश की। कुछ देर में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को यहां आकर मीडिया के सामने घोषणा पत्र जारी करना है. फिलहाल मौके की नजाकत को देखते हुए दफ्तर पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
गौरतलब है कि टिकट बंटवारे के बाद से ही बीजेपी के प्रदेश दफ्तर के बाहर हंगामे के हालात बने हुए हैं. आज गाजीपुर के जहूराबाद से आए कार्यकर्ताओं ने यहां बवाल काटा. जहूराबाद के एक कार्यकर्ता मोहित शर्मा ने अपने ऊपर मिटटी का तेल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की जिसे पुलिस से रोक लिया.
ये कार्यकर्ता अपने नेता को बेटिकट किए जाने से खफा हैं और लगातार बीजेपी दफ्तर के बाहर हंगामा कर रहे हैं. अमित शाह पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करने वाले हैं लेकिन ये कार्यकर्ता फिलहाल किसी की सुनने को तैयार नही हैं.
गौरतलब है कि टिकट बंटवारे के बाद से ही बीजेपी के प्रदेश दफ्तर के बाहर हंगामे के हालात बने हुए हैं. आज गाजीपुर के जहूराबाद से आए कार्यकर्ताओं ने यहां बवाल काटा. जहूराबाद के एक कार्यकर्ता मोहित शर्मा ने अपने ऊपर मिटटी का तेल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की जिसे पुलिस से रोक लिया.
ये कार्यकर्ता अपने नेता को बेटिकट किए जाने से खफा हैं और लगातार बीजेपी दफ्तर के बाहर हंगामा कर रहे हैं. अमित शाह पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करने वाले हैं लेकिन ये कार्यकर्ता फिलहाल किसी की सुनने को तैयार नही हैं.
0 comments:
Post a Comment