728x90 AdSpace

  • Latest News

    Wednesday, 25 January 2017

    हमारे पास आपसे ज्यादा खूबसूरत प्रचारक: कटियार- Vinay Katiyar

    लखनऊ.बीजेपी नेता विनय कटियार ने बुधवार को प्रियंका गांधी को लेकर कॉन्ट्रोवर्शियल बयान दिया। कहा, " प्रियंका कोई कलाकार नहीं हैं, वो उतनी खूबसूरत भी नहीं हैं, जितना प्रचारित किया जाता है।" राज्यसभा सदस्य कटियार ने यह भी कहा, "हमारी पार्टी में स्मृति ईरानी हैं, जो प्रियंका से ज्यादा भीड़ जुटा सकती हैं। हमारे पास कई स्टार प्रचारक हैं जो प्रियंका से ज्यादा खूबसूरत हैं। " कटियार के बयान पर प्रियंका ने कहा, "इससे महिलाओं को लेकर बीजेपी की सोच बेनकाब हो गई है।"
    - न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कटियार ने एक इंटरव्यू में कहा, "बीजेपी में खूबसूरत महिलाओं की कमी नहीं है। जहां खड़ा कर देंगे, उनसे ज्यादा वोट ला सकती हैं।"
    - ''प्रियंका जैसी बहुत सी कलाकार हैं, हिरोइनें हैं, बाकी और खूबसूरत महिलाएं हैं जो इस तरह का अभियान चला सकती हैं। तो (प्रियंका को) आने दीजिए। अच्छी बात है। कम से कम वे (प्रियंका) निकलेंगी तो सही? बहुत सी महिलाओं को खड़ा कर देंगे। भारतीय जनता पार्टी में कमी है क्या?''
    - ''प्रियंका कोई कलाकार नहीं हैं। वे खूबसूरत भी नहीं हैं उतनी, जितना लोग प्रचारित करते हैं। इनसे भी ज्यादा खूबसूरत महिलाएं हमारे यहां हैं, जो उनसे ज्यादा वोट जुटा सकती हैं।''
    - ''स्मृति ईरानी हमारी स्वयं खड़ी हो जाती हैं तो भीड़ जुटाती हैं। अच्छा भाषण भी देती हैं। उनसे अच्छा कौन भाषण देने वाले कौन है? सब हैं हमारे यहां। कोई कमी है क्या?''
    - बीजेपी लीडर कटियार से सवाल किया गया था कि प्रियंका के स्टार प्रचारक होने से बीजेपी को क्या फर्क पड़ेगा?
    कांग्रेस ने कहा- मोदी, शाह माफी मांगे
    - कांग्रेस ने कटियार के इस बयान पर एतराज जताया है।
    - कांग्रेस के नेशनल स्पोक्सपर्सन रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "बीजेपी ने देश की महिलाओं का अपमान किया है, पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। कटियार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए।"
    - पार्टी स्पोक्सपर्सन बृजेश कलप्पा ने कहा, "यह एक चौंकाने वाला बयान है, ऐसी सोच से भारतीय समाज पर बुरा असर पड़ता है। इससे बीमार मानसिकता का भी पता चलता है।"
    - "बयान की कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। हमें नहीं मालुम कि बीजपी ये सब कैसे बर्दाश्त करती है।"

    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: हमारे पास आपसे ज्यादा खूबसूरत प्रचारक: कटियार- Vinay Katiyar Rating: 5 Reviewed By: Update
    Scroll to Top