728x90 AdSpace

  • Latest News

    Saturday 28 January 2017

    पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ हिंदू युवा वाहिनी- UP Election 2017

    यूपी चुनावों में टिकट बंटवारे के मसले पर बीजेपी में मचा घमासान थम नहीं रहा है. राज्‍य प्रदेश अध्‍यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ मुखर विरोध हो रहा है. यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी में भी बीजेपी कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन प्रकट कर रहे हैं. इस कड़ी में नाराज नेताओं की नई सूची में बीजेपी के कद्दावर नेता योगी आदित्‍यनाथ का नाम भी जुड़ गया है. आदित्‍यनाथ का पूर्वांचल के गोरखपुर अंचल में खासा प्रभाव माना जाता है. वह बीजेपी की तरफ से पांच बार से गोरखपुर से सांसद हैं. उस क्षेत्र में उनका एक संगठन हिंदू युवा वाहिनी(हियुवा) भी सक्रिय है. इस संगठन ने शुक्रवार को कुशीनगर और महाराजगंज जिलों की छह सीटों पर अपने प्रत्‍याशियों की घोषणा कर दी. इसको आदित्‍यनाथ के बीजेपी से बगावत के रूप में देखा जा रहा है. ऐसा तब हुआ है  जब बीजेपी ने योगी आदित्‍यनाथ का नाम 21 जनवरी को शुरुआती दो चरणों के चुनाव के लिए जारी स्‍टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है. उल्‍लेखनीय है कि हिंदू युवा वाहिनी का गठन 2002 में योगी आदित्‍यनाथ ने ही किया था.

    द इंडियन एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदू युवा वाहिनी के प्रांतीय अध्‍यक्ष सुनील सिंह ने कहा है कि बीजेपी ने संगठन के संस्‍थापक योगी आदित्‍यनाथ का अपमान किया है. उन्‍होंने कहा कि पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के लोग चाहते थे कि बीजेपी, योगी आदित्‍यनाथ को राज्‍य के मुख्‍यमंत्री के चेहरे के रूप में पेश करे लेकिन पार्टी ने ऐसा नहीं किया. पार्टी ने उनको चुनाव प्रबंधन कमेटी में शामिल नहीं किया. इसके साथ ही उन्‍होंने जोड़ा कि आदित्‍यनाथ ने चुनाव के लिए 10 प्रत्‍याशियों की सूची दी थी, लेकिन बीजेपी ने उनमें से केवल दो ही लोगों को टिकट दिया. उनके मुताबिक अब और अपमान नहीं सहा जाएगा और पूर्वी उत्‍तर प्रदेश की 64 सीटों पर यह संगठन बीजेपी के खिलाफ अपने प्रत्‍याशी उतारेगा.

    इस संबंध में योगी आदित्‍यनाथ ने स्‍पष्‍टीकरण देते हुए कहा है, ''हिंदू युवा वाहिनी का हर सदस्‍य पूरे राज्‍य में बीजेपी और राष्‍ट्रवादी मिशन का समर्थन करेगा. कोई जहां भी जाना चाहता है, जा सकता है लेकिन इस संगठन के दायरे के तहत केवल राष्‍ट्रवाद का काम ही किया जा सकता है. मैं पूरे राज्‍य में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करूंगा. राज्‍य की सभी 403 सीटों पर हम बीजेपी का सहयोग करेंगे. बीजेपी निश्चित रूप से इस बार सरकार बनाने जा रही है और राष्‍ट्र विरोधी तत्‍वों का पर्दाफाश करेंगे.''

    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ हिंदू युवा वाहिनी- UP Election 2017 Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top