लुधियाना : सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल ने आज अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए छोटे किसानों के लिए कृषि ऋण माफी, युवाओं के लिए 20 लाख रोजगार, उद्योग के लिए मेगा परिसर और गरीबों के लिए सहायता का वादा किया। पंजाब के उपमुख्यमंत्री और अकाली दल के अध्यक्ष सुखवीर सिंह बादल ने यहां ‘विजन दस्तावेज’ जारी किया। इसमें नारा दिया गया है कि ‘जो कहा, कर दिखाया।’ इस मौके पर बादल ने कहा कि हमने पहले जो वादा किया था, उसे पूरा कर दिया। इस क्रम में उन्होंने पंजाब में आवश्यकता से ज्यादा बिजली उत्पादन, आटा, दाल और शगुन जैसी अनोखी कल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत, राज्य के 165 शहरों में 100 प्रतिशत जलापूर्ति और सीवर सुविधाएं मुहैया कराने की बात की। उन्होंने कहा, ‘अब हम सभी 12 हजार गांवों में भी ऐसा ही करेंगे। इसके अलावा सीमेंट की सड़कें बनायी जाएगी और सोलर लाइटें लगायी जाएंगी। हम आज किए गए वादों को पूरा करने के लिए उसी प्रकार से प्रतिबद्ध हैं।’ बादल ने कहा कि 10 रूपए प्रति किलोग्राम की दर से पांच किलोग्राम चीनी और 25 रूपए प्रति किलोग्राम की दर से दो किलोग्राम घी देने की नई पहल भी शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र को मुफ्त बिजली और अन्य सुविधाएं जारी रहेंगी। किसानों को आकर्षित करने का प्रयास करते हुए बादल ने घोषणा की कि शिअद-भाजपा गठबंधन सभी छोटे किसानों के कृषि ऋण माफ करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य के अलावा किसानों को गेहूं और धान पर 100 रूपए प्रति क्विंटल उर्वरक प्रोत्साहन के रूप में अतिरिक्त समर्थन देगी।
Wednesday, 25 January 2017
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment