728x90 AdSpace

  • Latest News

    Saturday 28 January 2017

    गठबंधन टूटने के बाद इस्तीफा जेब में लेकर घूम रहे हैं शिवसेना के मंत्री - Shiv sena minister move with their resignation letters

    महाराष्ट्र निकाय चुनावों में शिवसेना के अकेले खड़े होने की घोषणा करने के एक दिन बाद शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्य के मंत्री रामदास कदम ने शुक्रवार को कहा कि वह और भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में उनके सहयोगी इस्तीफा अपनी जेब में लेकर घूम रहे हैं और पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं. शिवसेना के मंत्रियों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की जिसके बाद कदम ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम इस्तीफा जेब में लेकर घूम रहे हैं. जब भी उद्धवजी कहेंगे, हम इस्तीफा दे देंगे.’ सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों से धार्मिक तस्वीरों को हटाने का निर्देश दिया था जिसे रद्द करने की मांग को लेकर शिवसेना के मंत्रियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की.

    उन्होंने कहा कि फडणवीस ने संसद के बजट सत्र से पहले सांसदों की जो सर्वदलीय बैठक बुलाई है, वे उसका भी बहिष्कार करेंगे. मुंबई और पूरे महाराष्ट्र में आगामी निकाय चुनावों में भाजपा के साथ गठबंधन करने पर कई दिन तक अनिश्चितता बने रहने के बाद कल ठाकरे ने घोषणा की थी कि उनकी पार्टी इसमें अकेले ही उतरेगी. हालांकि उन्होंने एनडीए सरकार में कनिष्ठ साझेदार के तौर पर साझेदारी को बनाए रखने संबंधी सवाल को टाल दिया.

    इस पर प्रतिक्रिया देते हुए फडणवीस ने कहा कि चाहे भाजपा के साथ कोई आए या ना आए लेकिन राज्य में बदलाव होगा जबकि महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख रावसाहेब दानवे ने जोर देकर कहा कि राज्य सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. इस बीच भाजपा नेता कीरीट सोमैया ने कहा कि उनकी पार्टी ‘बीएमसी घोटालों’ पर ‘अश्वेत पत्र’ जारी करेगी. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए सेना सांसद संजय राउत ने कहा, ‘रास्ते का कोई भी आदमी खड़ा हो जाएगा और सवाल पूछने लगेगा? लोगों को अपनी हद में रहना चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘हम महाराष्ट्र को अस्थिर नहीं करना चाहते इसलिए हमें राज्य में कुछ समय के लिए गठबंधन बनाए रखना जरूरी है.’

    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: गठबंधन टूटने के बाद इस्तीफा जेब में लेकर घूम रहे हैं शिवसेना के मंत्री - Shiv sena minister move with their resignation letters Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top