728x90 AdSpace

  • Latest News

    Sunday, 1 January 2017

    प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब कर्ज लेने पर ब्‍याज में छूट-Pm Narendra Modi Announces Two New Housing Schemes

    नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल के आखिरी दिन राष्‍ट्र के नाम अपने संबोधन में आम लोगों की आशियाने की चाहत पूरा करने की खातिर नई योजनाओं का तोहफा दिया। मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी और ग्रामीण इलाकों के लिए दो नई स्‍कीमों की घोषणा की। इन स्‍कीमों के तहत मकान बनवाने के लिए कर्ज लेने पर ब्‍याज दर में छूट मिलेगी।

    प्रधानमंत्री ने कहा, 'स्वतंत्रता के इतने वर्षों के बाद भी देश के लाखों गरीबों के पास अपना घर नहीं है। कालाधन बढ़ा तो मध्यम वर्ग की पहुंच से अपना घर खरीदना दूर हो गया। गरीब, निम्न मध्य वर्ग और मध्य वर्ग घर खरीद सके इसके लिए सरकार ने कुछ बड़े फैसले लिए हैं।'

    शहरी इलाके के लोगों को तोहफा
    पीएम ने कहा, 'गरीब, निम्‍न मध्य वर्ग और मध्यम वर्ग के लोग घर खरीद सकें, इसके लिए सरकार ने कुछ बड़े फैसले लिए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरों में इस वर्ग को नए घर देने के लिए दो नई स्कीमें बनाई गई हैं। 2017 में घर बनाने के लिए 9 लाख रुपये तक के कर्ज पर ब्याज में 4 प्रतिशत की छूट और 12 लाख रुपये तक के कर्ज पर ब्याज में 3 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।'
    ग्रामीणों को भी राहत
    प्रधानमंत्री ने शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाके के लोगों के लिए भी योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा, 'गांवों के निम्न मध्य वग और मध्य वर्ग के लोगों के ध्यान में रखकर हम एक नई योजना शुरू करने जा रहे हैं। 2017 में गांवों में रहने वाले जो लोग अपने घर का निर्माण करना चाहते हैं या पुराने घर में कोई विस्तार करना चाहते हैं, एक-दो कमरे और बनाना चाहते हैं, ऊपर एकाध मंजिल बनाना चाहते हैं, उन्हें दो लाख रुपये तक के कर्ज पर ब्याज में तीन फीसदी की छूट दी जाएगी।'

    इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांवों में बनने वाले घरों की तादाद बढ़ा दी है। पहले जितने घर बनने वाले थे अब उससे 33 प्रतिशत ज्‍यादा घर बनाए जाएंगे।

    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब कर्ज लेने पर ब्‍याज में छूट-Pm Narendra Modi Announces Two New Housing Schemes Rating: 5 Reviewed By: Update
    Scroll to Top