नई दिल्ली. समाजवादी पार्टी तकरीबन-तकरीबन टूट चुकी है. पिता मुलायम और बेटे अखिलेश के बीच पार्टी चिन्ह साइकिल की लड़ाई चुनाव आयोग में लंबित है. चुनाव आयोग 16 जनवरी को इस अपना फैसला सुना सकता है.
वहीं मुलायम सिंह के दोस्त, वफादार और उनके सबसे बड़े सिपाहसलार अमर सिंह मुलायम सिंह यादव को बीच मक्षधार में छोड़कर इलाज के लिए लंदन जा रहे हैं.
अमर सिंह ने कहा कि वह उस समय लंदन में थे जब पार्टी में घटनाक्रम के कारण उन्हें वापस आने के लिए तलब किया गया. उन्होंने यहां कहा, ‘मैं लंदन में इलाज करा रहा था लेकिन यहां घटनाक्रम के कारण बुलाया गया अब अपने इलाज के लिए वापस जा रहा हूं.’
उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इलाज के लिए लंदन और फिर सिंगापुर जाएंगे और मार्च में वापस आएंगे. अमर सिंह ऐसे वक्त लंदन जा रहे हैं जब चुनाव आयोग पार्टी में चिन्ह को लेकर विवाद पर अपना फैसला देने वाला है.
0 comments:
Post a Comment