नई दिल्ली: उत्तर भारत में ठंड ने फिर यू-टर्न लिया है। दिल्ली-एनसीआर में जहां शनिवार तड़के बारिश ने लोगों को जनवरी वाली ठंड का अहसास करा दिया। वहीं हिमाचल प्रदेश के शिमला और दूसरे पहाड़ी राज्यों में जमकर बर्फवारी हो रही है। कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों के पिछले कुछ दिनों से बर्फवारी का यह सिलसिला जारी है।
दिल्ली और एनसीआर में शनिवार तड़के से रिमझिम बारिश शुरू हो गई थी। मौसम की इस करवट से सुबह अंधेरा छाया रहा। इस बारिश से जनवरी के मौसम की गायब ठंड भी अचानक लौट आई है।वहीं दूसरी तरफ जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में भारी हिमपात की खबरें हैं। बर्फवारी से हिमाचल में शिमला, कुफरी, नरकंडा और मसोहोबरा को जाने वाले सभी रास्ते बंद हो गए हैं। इसी तरह बर्फबारी के कारण जम्मू से कश्मीर का भी संपर्क टूट गया है। बर्फबारी के कारण पहाड़ी इलाकों में बिजली की सेवा भी बाधित हो रही है।शुक्रवार को बर्फवारी के कारण श्रीनगर इंटरनैशनल एयरपोर्ट को बंद करना पड़ा था। जिससे सभी फ्लाइट्स कैंसल कर दी गई थीं। इसी तरह, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को खराब मौसम के चलते यातायात के लिए बंद कर दिया गया है जिससे यह घाटी देश के बाकी हिस्से से एक तरह से कट गई। कश्मीर विश्वविद्यालय ने कल और परसों होने वाली सभी परीक्षाओं को टाल दिया है।
दिल्ली और एनसीआर में शनिवार तड़के से रिमझिम बारिश शुरू हो गई थी। मौसम की इस करवट से सुबह अंधेरा छाया रहा। इस बारिश से जनवरी के मौसम की गायब ठंड भी अचानक लौट आई है।वहीं दूसरी तरफ जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में भारी हिमपात की खबरें हैं। बर्फवारी से हिमाचल में शिमला, कुफरी, नरकंडा और मसोहोबरा को जाने वाले सभी रास्ते बंद हो गए हैं। इसी तरह बर्फबारी के कारण जम्मू से कश्मीर का भी संपर्क टूट गया है। बर्फबारी के कारण पहाड़ी इलाकों में बिजली की सेवा भी बाधित हो रही है।शुक्रवार को बर्फवारी के कारण श्रीनगर इंटरनैशनल एयरपोर्ट को बंद करना पड़ा था। जिससे सभी फ्लाइट्स कैंसल कर दी गई थीं। इसी तरह, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को खराब मौसम के चलते यातायात के लिए बंद कर दिया गया है जिससे यह घाटी देश के बाकी हिस्से से एक तरह से कट गई। कश्मीर विश्वविद्यालय ने कल और परसों होने वाली सभी परीक्षाओं को टाल दिया है।
0 comments:
Post a Comment