दर्शक बड़ी बेसब्री से एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' का इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि सभी यह जानना चाहते हैं कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? लेकिन अब शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'रईस' के साथ एक खास कनेक्शन जुड़ गया है.
किंग खान शाहरुख की फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. अब आप सोच रहे होंगे कि भला 'रईस' और 'बाहुबली 2' भला क्या कनेक्शन हो सकता है. दरअसल जिस दिन 'रईस' रिलीज होगी उसी दिन 'बाहुबली 2' का टीजर रिलीज किया जायेगा. खबर है कि 'बाहुबली 2' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. बता दें कि 'बाहुबली 2' के टीजर को 'रईस' के साथ अटैच किया जायेगा. फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली का कहना है कि 'बाहुबली 2' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म के लीड एक्टर प्रभास अपने हिस्से के सारे शूट पूरे कर चुके हैं. इस बात की जानकारी भी राजामौली ने दी है.
0 comments:
Post a Comment