728x90 AdSpace

  • Latest News

    Thursday 12 January 2017

    डोनाल्ड ट्रंप ने खाई कसम- हैकिंग पर 90 दिनों में विस्तृत रिपोर्ट लेकर आउंगा - Major Report On Hacking

    न्यूयॉर्क: अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कसम खायी कि 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करने के बाद वह 90 दिनों के भीतर विस्तृत हैकिंग-निरोधी योजना लेकर आएंगे। उन्होंने यह दावा किया कि अमेरिका अपनी साइबर संपत्ति की सुरक्षा करने के लिए बहुत कम तैयार है, जिसके कारण रूस और चीन सहित विभिन्न देश उसकी ऑनलाइन प्रणाली में सेंध लगा पा रहे हैं।

    पिछले छह महीने में अपने पहले औपचारिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान ट्रम्प ने कहा, ‘90 दिनों के भीतर वह हैंकिग सुरक्षा और हम इसे कैसे रोक सकें इसपर विस्तृत रिपोर्ट लेकर आएंगे.. यह बिल्कुल नया फेनोमिना है क्योंकि संयुक्त राष्ट्र को सभी लोग हैक कर पा रहे हैं। इसमें रूस और चीन सहित सभी लोग शामिल हैं।’ट्रम्प रूस सहित साइबर हैकिंग के मुद्दे पर विभिन्न प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने दावा किया कि उनके शासनकाल में रूस के मन में अमेरिका के लिए ज्यादा सम्मान होगा।
    उन्होंने कहा, ‘हमारे पास कोई रीसेट बटन नहीं है। हम साथ में अच्छे होंगे या नहीं होंगे। मैं आशा करता हूं कि हमारी आपस में बने, लेकिन हो सकता है ना भी बने, क्योंकि यह भी संभव है।’
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: डोनाल्ड ट्रंप ने खाई कसम- हैकिंग पर 90 दिनों में विस्तृत रिपोर्ट लेकर आउंगा - Major Report On Hacking Rating: 5 Reviewed By: Update
    Scroll to Top