728x90 AdSpace

  • Latest News

    Monday, 16 January 2017

    यमुना में अमोनिया का लेवल खतरनाक, चारों प्लांट बंद - Power Road And Water Delhi

    नई दिल्ली : मुनक कनाल के लीकेज की रिपेयरिंग के लिए पानी की सप्लाई रोके जाने और यमुना में अमोनिया बढ़ने की वजह से रविवार को दिल्ली के वजीराबाद और चंद्रावल समेत चार वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद कर दिए गए, जिसकी वजह से सोमवार दिल्ली के एनडीएमसी एरिया सहित कई पॉश इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। हालांकि, हरियाणा सरकार ने रविवार देर रात तक पानी की सप्लाई शुरू करने की बात कही।

    वॉटर मिनिस्टर कपिल मिश्रा ने कहा कि मुनक कनाल से हमें रॉ वॉटर मिलता है। इसके बंद होने पर यमुना से रॉ वॉटर लेने की कोशिश की गई, लेकिन उसमें अमोनिया हाई लेवल पर पाया गया। लोगों की सेहत का ख्याल रखते हुए प्रॉडक्शन बंद कर दिया गया। कपिल ने ट्वीट कर कहा कि हम सिचुएशन पर नजर बनाए हुए हैं और हरियाणा की अथॉरिटीज के संपर्क में हैं।

    जल मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया, 'जल बोर्ड ने केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को यमुना के पानी के सैंपल की जांच करने को भी कहा है, जिससे पता चल सके कि पानी की क्वॉलिटी की वर्तमान स्थिति क्या है। इमरजेंसी के लिए टैंकर से पानी पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। एक दिन की दिक्कत है। आज से ही प्रॉडक्शन शुरू होने की उम्मीद है।'


    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: यमुना में अमोनिया का लेवल खतरनाक, चारों प्लांट बंद - Power Road And Water Delhi Rating: 5 Reviewed By: Update
    Scroll to Top