728x90 AdSpace

  • Latest News

    Saturday 21 January 2017

    'फिर हुआ ऐसा तो रद्द कर देंगे AAP की मान्यता'- चुनाव आयोग - Election Commission

    नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को उनकी 'रिश्वत' संबंधी टिप्पणी के लिए कड़ी फटकार लगाई है। आयोग ने केजरीवाल को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन जारी रखते हैं तो उनके और उनकी पार्टी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें आम आदमी पार्टी की मान्यता को निलंबित या खत्म करने की कार्रवाई भी शामिल है।

    चुनाव आयोग ने केजरीवाल को झिड़की देते हुए कहा है कि आगे से वह चुनाव के दौरान अपने भाषणों में संयम बरतेंगे। आयोग ने कहा, 'आप यह भी ध्यान रखें कि अगर भविष्य में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होता है तो आयोग इलेक्शन सिंबल्स (रिजर्वेशन ऐंड अलॉटमेंट) ऑर्डर ऐक्ट के पैरा 16 के तहत आपके और आपकी पार्टी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।'

    पैरा-16 के तहत चुनाव आयोग को आचार संहिता के उल्लंघन की दशा में किसी पार्टी की मान्यता को खत्म या निलंबित करने का अधिकार है। इससे पहले चुनाव आयोग ने 16 जनवरी को अरविंद केजरीवाल को कारण बताओं नोटिस जारी किया था।

    शायद सबको पता हो की सभी पार्टी चुनाव के समय ज्यादातर जगहो पर पैसा और शराब बाटती हैं और यही बात CM ने कहा तो सारे के सारे चापलूस और उनके मालिक और उनकी agency सब को दिक्कत क्यूँ हो रहा इस बात को सुनके, अगर इतना ही दिक्कत है तो चुनाव आयोग इसे खत्म करने के लिये कडे से कडा कदम उठाये ना कि बोलने वाले को ड...
    इसी महीने अरविंद केजरीवाल ने गोवा में एक चुनावी रैली के दौरान लोगों से अपील की थी कि वे कांग्रेस और बीजेपी से पैसे लें मगर वोट आम आदमी पार्टी को दे। उन्होंने लोगों से कहा था कि कांग्रेस और बीजेपी के लोग उन्हें पैसे देने आएंगे। महंगाई को ध्यान में रखते हुए लोगों को उनसे 5000 की जगह 10000 रुपये मांगने चाहिए, वह भी नए नोटों में।


    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: 'फिर हुआ ऐसा तो रद्द कर देंगे AAP की मान्यता'- चुनाव आयोग - Election Commission Rating: 5 Reviewed By: Update
    Scroll to Top