कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस नेता व लोकसभा सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को सीबीआई ने आज गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, फिर बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. सुदीप बंदोपाध्याय पर 60,000 करोड़ के रोज वैली ग्रुप के चिटफंड घोटाले में संलिप्त होने का आरोप है. इस बीच बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि जब सुदीप बंदोपाध्याय गिरफ्तार हो सकते हैं तो बाबुल सुप्रियो क्यों नहीं? ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी, अमित शाह व राहुल सिन्हा की गिरफ्तारी की भी मांग की है. अपनी पार्टी के नेताओं की लगातार हो रही गिरफ्तारी को लेकर ममता बनर्जी ने शाम को आपातकालीन बैठक बुलायी है. यह बैठक कोलकाता में पार्टी मुख्यालय में प्रस्तावित है. इस बैठक में वे अपने सांसदों के साथ बातचीत कर आगे की रणनीति तय करेंगी. खबर है कि सुदीप को आज रात ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर ले जाया जायेगा.इस बीच तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने कोलकाता में भाजपा कार्यालय पर हमला बोला है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने प्रभात खबर डॉट कॉम से कहा कि भाजपा के प्रदेश कार्यलाय पर हमला हुआ है. इस हमले में हमारे कई कार्यकर्ता घायल हुए है. आज शाम को हमारा प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगा. उन्होंने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस राज्य में डराने का माहौल पैदा करना चाहती है. उन्होंने हमला पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि दिल्ली जाकर ममता बनर्जी लोकतंत्र की बात करती हैं लेकिन ये कौन-सा लोकतंत्र है जो हमारी पार्टी कार्यालय पर हमला करवाया जाता है.
Tuesday, 3 January 2017
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment