728x90 AdSpace

  • Latest News

    Friday, 6 January 2017

    BSP ने जारी की 100 और की लिस्ट, जानें कौन-कहां से लड़ रहा चुनाव- BSP

    बसपा नेता मायावती ने यूपी के लिए 100 और उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट शुक्रवार को जारी की. इस सूची में लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, सीतापुर जैसी प्रमुख जगहों से उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. इस सूची में 27 SC और 23 मुस्लिम कैंडिडेट शामिल हैं. गुरुवार को जारी सूची में 36 मुस्लिमों को टिकट दिया गया था. इस तरह बसपा अब तक 59 मुस्लिमों को टिकट दे चुकी है.
    गौरतलब है कि इसके पहले गुरुवार को ही बसपा ने 100 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. बुधवार को चुनाव आयोग द्वारा चुनावों की तिथ‍ि की घोषणा के बाद यूपी में सभी दलों की सक्रियता बढ़ गई है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 403 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण का मतदान 11 फरवरी, दूसरे चरण का 15 फरवरी, तीसरे चरण का 19 फरवरी, चौथे चरण का 23 फरवरी, पांचवें चरण का 27 फरवरी, छठे चरण का चार मार्च को और सातवें व अंतिम चरण का मतदान आठ मार्च को होगा जबकि मतगणना 11 मार्च को होगी.

    इस प्रकार है पूरी लिस्ट
    रामपुर जिले की विलासपुर सीट से प्रदीप कुमार गंगवार, रामपुर से तनवीर अहमद खां और मिलक एससी से राधेश्याम राही को टिकट दिया गया है. अमरोहा जिले की धनौरा एससी से संजीव लाल, नौगांव सादात से जयदेव सिंह, अमरोहा से नौशाद अली, हसनपुर से गंगासरन को टिकट दिया गया है. मैनपुरी जिले की मैनपुरी सीट से महाराज सिंह शाक्ये, भोगांव से सुरेंद्र सिंह यादव, किशनी एससी से श्रीमती कमलेश कुमारी, करहल सीट से दलवीर सिंह पाल को टिकट मिला है.
    बदायूं जिले की बसौली एससी से मेजर कैलाश, सहवासन सीट से अरसद अली, बिल्सीद से अली मुशर्रत अली बिट्टन, बदायूं से भूपेंद्र सिंह, शेखपुर से मोहम्मद रिजवान और दातागंज से सिनोद शाक्य को टिकट मिला है. बरेली जिले की बहेड़ी सीट से नसीम अहमद, मीरगंज से सुल्तान बेग, भोजीपुरा से सुलेमान बेग, नवाबगंज से वीरेंद्र सिंह, फरीदपुर एससी से विजय पाल सिंह, बिथरी चैनपुर से वीरेंद्र सिंह, बरेली शहर से अनीस अहमद, बरेली कैंट से राजेंद्र गुप्ता और आंवला सीट से अगम मौर्य को टिकट मिला है.
    पीलीभीत जिले की पीलीभीत सीट से अरसद खां, बरखेड़ा से शैलेंद्र सिंह गंगवार, पूरनपुर एससी से कमल किशोर अरविंद और बीसलपुर से दिव्या को टिकट मिला है. शाहजहांपुर जिले की कटरा सीट से राजीव कश्यप, जलालाबाद से नीरज कुशवाहा, तिलहर से अवधेश वर्मा, पुवांया एससी से गुरुबचनलाल, शाहजहांपुर से असलम खां और ददरौल से रिजवान अली को टिकट दिया गया है.
    लखीमपुर खीरी जिले की पलिया से वीके अग्रवाल, निधासन से गिरिजा शंकर, गोलगोकर्ण नाथ से बृजस्वरूप कनौजिया, श्रीनगर एससी से प्रवीण भार्गव, धौरहरा से शमशेर बहादुर, लखीमपुर से शशीधर मिश्रा और कस्ताप एससी से राजेश गौतम, मोहम्मदी से दाऊद अहमद को टिकट मिला है. सीतापुर जिले की महोली से महेशचंद्र, सीतापुर से असफाक खां, हरगांव एससी से रामहेत भारती, लहरपुर से जासमीर अंसारी, बिसवां से निर्मल वर्मा, सेवटा से मोहम्मद नसीम, महमूदाबाद से प्रदुम्न वर्मा, सिधौली एससी से हरगोविंद और मिश्रिख से मनीष रावत को टिकट दिया गया है. हरदोई की सवायजपुर सीट से अनुपम दुबे, शाहाबाद से आसिफ खां, हरदोई से धर्मवीर सिंह, गोपामऊ एससी से मीना कमारी, सांडी एससी से वीरेंद्र वर्मा, विलग्राम मल्लवां से अनुराग मिश्रा, बालामऊ एससी से नीलू सत्यामर्थी और संडीला से पवन सिंह को टिकट दिया गया है.
    लखनऊ जिले की मलिहाबाद एससी से सत्य कुमार गौतम, बक्शी का तालाब से नकुल दुबे, सरोजनी नगर से शिवशंकर सिंह, लखनऊ पश्चिम से अरमान खान, लखनऊ उत्तर से अजय श्रीवास्तव, लखनऊ पूर्वी से सरोज शुक्ला, लखनऊ मध्य से राजीव श्रीवास्तव, लखनऊ कैंट से योगेश दीक्षित, मोहनलाल गंज एससी से राम बहादुर को टिकट मिला है. फर्रुखाबाद की कायमगंज एससी से रामस्वरूप गौतम, अमृतपुर से अरुण कुमार मिश्रा, फर्रुखाबाद से मोहम्माद उमर खां, भोजपुर से नितिन सिंह को टिकट मिला है.
    कन्नौज की छिबरामऊ से ताहिर हुसैन, तेरवा से विजय सिंह, कन्नौज एससी से अनुराग सिंह को टिकट मिला है. इटावा की जसवंतनगर से दुर्गेश शाक्य, इटावा से नरेंद्र नाथ, भरथना एससी से राघवेंद्र गौतम को टिकट मिला है. औरेया की विधूना से शिवप्रसाद यादव, दिबियापुर से रामकुमार अवस्थी , औरेया एससी से भीमराव अंबेडकर को टिकट मिला है. कानपुर देहात की रसूलाबाद एससी से पूनम संखवार, अकबरपुर रनिया से सतीश शुक्ला, सिकंदरा से महेंद्र कटियार, भोगिनीपुर से धर्मपाल सिंह को टिकट मिला है.
    कानपुर नगर की बिल्हौर एससी से कमलेश चंद्र, बिठूर से राम प्रकाश कुशवाहा, कल्यानपुर से दीपू कुमार निषाद, गोविंदनगर से निर्मल तिवारी, सीसामऊ सामान्य एससी से नंदलाल कोरी, आर्यनगर से अब्दुल हसीब, किदवई नगर से संदीप शर्मा, कानपुर कैंट से नसीम अहमद, महराजपुर से मनोज कुशवाहा, घाटमपुर एससी से सरोज कुरील को टिकट मिला है. उन्नाेव की बांगरमऊ से इरसाद खां, सफीपुर एससी से रामबरन और मोहान एससी से राधेलाल रावत को टिकट मिला है.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: BSP ने जारी की 100 और की लिस्ट, जानें कौन-कहां से लड़ रहा चुनाव- BSP Rating: 5 Reviewed By: Update
    Scroll to Top