728x90 AdSpace

  • Latest News

    Friday, 6 January 2017

    पाक के पूर्व कप्तान ने कहा, धौनी जैसा कप्तान हर बार नहीं हो सकता पैदा- Dhonis Success As Captai

    पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास ने महेंद्र सिंह धौनी के पाकिस्तान में 2005-06 के प्रदर्शन को याद करते हुए कहा कि उसके जैसे कप्तान बार-बार पैदा नहीं होते लेकिन बतौर बल्लेबाज भी धौनी का योगदान कम नहीं है ।

    धौनी ने बुधवार को सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ने का ऐलान करके सभी को चौंका दिया था जिसके बाद अब्बास का यह बयान आया है। अब्बास ने कहा, 'मुझे याद पड़ता है जब 2005-06 में भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर आई थी और लाहौर में धौनी ने 46 गेंद में 72 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई थी। वहीं से उसके स्टारडम की शुरुआत हुई थी जब जनरल परवेज मुशर्रफ ने सरेआम उसके हेयर स्टाइल की तारीफ की थी।
    उन्होंने कहा, 'भारतीय क्रिकेट में उसका योगदान अतुलनीय है और तीनों प्रारूपों में उसके नेतत्व में भारतीय टीम ने कामयाबी की नई बुलंदियों को छुआ है।
    यह पूछने पर कि बतौर कप्तान उनकी सबसे बड़ी खूबी क्या रही, अब्बास ने कहा, 'वह मैदान पर तनाव और दबाव के क्षणों में भी काफी कूल रहता था। ऐसे कैप्टन कूल मुश्किल से ही होते हैं। इतनी सफलता मिलने के बाद भी उसके पैर जमीन पर ही रहे जो काबिले तारीफ है।'
    अब्बास ने कहा कि अभी धौनी के भीतर काफी क्रिकेट बाकी है लेकिन उन्हें लगता नहीं कि वह ज्यादा समय तक खेलेगा।

    उन्होंने कहा, 'उसकी अभी इतनी उम्र नहीं हुई है और कोई उसे संन्यास लेने के लिये बाध्य नहीं कर सकता। मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी को पता चल जाता है कि उसे कब तक खेलना है और वह अपने करियर के आखिरी दौर में इत्मीनान से अपने खेल का मजा लेना चाहता है। धौनी ने बतौर कप्तान सब कुछ हासिल कर लिया और अब वह अपने खेल का मजा लेना चाहता होगा।'
    उन्होंने यह भी कहा कि समय-समय पर धौनी ने अपनी निर्णय क्षमता से अपने आलोचकों को गलत साबित किया है ।
    अब्बास ने कहा, 'उपमहाद्वीप में प्रशंसक काफी जज्बाती होते हैं और धौनी ने भी खराब दौर देखा है। लेकिन मैंने हमेशा उसका समर्थन किया है क्योंकि कप्तान मैदान पर होता है और उसे पता होता है कि टीम के हित में क्या सही होगा। वह टीम के हित में फैसले लेता है और उसने भी वही किया।'

    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: पाक के पूर्व कप्तान ने कहा, धौनी जैसा कप्तान हर बार नहीं हो सकता पैदा- Dhonis Success As Captai Rating: 5 Reviewed By: Update
    Scroll to Top