पटना. राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा प्रधानमंत्री को लेकर किए गए अमर्यादित ट्वीट के बाद बिहार में विपक्षी दल के सदस्यों ने उन्हें जुबान संभालने की नसीहत दी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव ने बुधवार रात सेना के जवान द्वारा दिए जा रहे खाने को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा कि जिस जवान को राष्ट्र सम्मान देना चाहिए, उसे सजा दी जा रही है. दोगली पार्टी के दोगले प्रधानमंत्री की दोगली राष्ट्रनीति. जवानों को तो बख्श दो.
इस ट्वीट के बाद भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने लालू प्रसाद को नसीहत देते हुए ट्वीट कर कहा कि लालू जी, आप अपनी जुबान संभाल लीजिए. अगर बिहार की जनता बौखलाई तो इस बार आरजेडी का नामोनिशान मिटा देगी. इधर, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने लालू के इस ट्वीट पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सजायाफ्ता लालू प्रसाद को प्रधानमंत्री पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि लालू के ऐसे ट्वीट से राजनीति शर्मसार हुई है. उन्हें प्रधानमंत्री से माफी मांगनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो हम पार्टी इस मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरेगी.
इस ट्वीट के बाद भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने लालू प्रसाद को नसीहत देते हुए ट्वीट कर कहा कि लालू जी, आप अपनी जुबान संभाल लीजिए. अगर बिहार की जनता बौखलाई तो इस बार आरजेडी का नामोनिशान मिटा देगी. इधर, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने लालू के इस ट्वीट पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सजायाफ्ता लालू प्रसाद को प्रधानमंत्री पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि लालू के ऐसे ट्वीट से राजनीति शर्मसार हुई है. उन्हें प्रधानमंत्री से माफी मांगनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो हम पार्टी इस मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरेगी.
0 comments:
Post a Comment