728x90 AdSpace

  • Latest News

    Friday, 13 January 2017

    सुख और समृद्धि का पावन पर्व लोहड़ी - Lohri Auspicious

    नई दिल्ली. देशभर में लोहड़ी की धूम है. भारत में नए साल का पहला और प्रसिद्ध त्योहार लोहड़ी है और इस पूरे उत्तर भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. मकर संक्रांति के एक दिन पहले मनाया जाने वाला यह त्यौहार दिल्ली, हिमाचल, हरियाणा और पंजाब में खास तौर से से 13 जनवरी को मनाया जाता है.लोहड़ी का त्यौहार नए साल की शुरूआत में फसल की कटाई और बुवाई के उपलक्ष में मनाया जाता है.
    लोहड़ी के त्यौहार पंजाब के लोगों द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. लोहड़ी का त्यौहार सुबह से शुरू होकर रात तक चलने वाला त्यौहार है. लोहड़ी का त्यौहार मौज-मस्ती और जश्न से भरा होता है. लोहड़ी के त्यौहार के दौरान किसी तरह का व्रत नहीं होता इसमें तो नाच गाने के साथ लोग स्वादिष्ट व्यंजनों का मजा लेते हैं.लोहड़ी का त्यौहार सर्दियों के जाने और बंसत के आने का संकेत भी है. लोहड़ी के दिन लकड़ियों या उपलों ढ़ेर बनाकर आग जलाई जाती है. लोहड़ी के पावन मौके के दिन  पवित्र अग्नि में लोग रवि फसलों को अर्पित करते हैं. क्योंकि इस समय रवि फसलें कटकर घर आने लगती हैं.
    ऐसा करने से माना जाता है कि देवताओं तक यह पहुंचता है. लोहड़ी की पवित्र अग्नि में रेवड़ी, तिल, मूँगफली, गुड़ और गजक भी अर्पित किए जाते हैं. ऐसा करके सूर्य देव और अग्नि के प्रति आभार प्रकट किया जाता हैं ताकि उनकी कृपा से कृषि में उन्नत हो. इसके अलावा लोग इस पवित्र अग्नि के चारों तरफ चक्कर काटकर नाचते और गाते हैं. लोहड़ी का त्यौहार मुख्य रूप से सूर्य देवता और अग्नि को समर्पित है. यह वह समय होता है जब सूर्य मकर राशि से गुजर कर उतर की ओर रूख करता है. ज्योतिष के अनुसार इस समय सूर्य उत्तारायण बनाता है. वहीं आग को जीवन और स्वास्थ्य से जोड़कर देखने की अवधारणा है.


    पंजाब में लोहड़ी की एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है. पंजाब में इस मौके पर किया जाने वाला भागंडा और गिद्दा काफी मशहूर है. लोहड़ी में मिलने वाला प्रसाद तिल, गजक, गुड़, मूंगफली तथा मक्के के दानों का एक-दूसरे को बांटते हैं.



    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: सुख और समृद्धि का पावन पर्व लोहड़ी - Lohri Auspicious Rating: 5 Reviewed By: Update
    Scroll to Top