728x90 AdSpace

  • Latest News

    Friday, 13 January 2017

    मेरे और काजोल के बीच अब कुछ नहीं बचा है- -Nothing Left Between Me And Kajol

    फिल्ममेकर करण जौहर इन दिनों खुद की बायोग्राफी को लेकर सुर्खियों में हैं. 'ए अनसूटेबल बॉय' नामक इस किताब के जरिए करण जौहर ने उनकी जिंदगी से जुड़े कई मामलों पर अपनी बात बेबाकी से रखी है. हालांकि इसमें एक पहलू सेक्सुअलिटी को लेकर भी था. इसके बाद से खासा हंगामा मचा हुआ है. इस फेहरिस्त में अगला नंबर करण जौहर और काजोल के रिश्ते का आया है. जी हां. जानकारी के मुताबिक करण जौहर ने इस किताब में उनके और काजोल के रिश्ते को लेकर भी खुलासा किया है.

    बकौल करण, 'पहले मैं और काजोल बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे. मगर अब ऐसा कुछ भी नहीं है. काजोल ने 25 साल पुराने इमोशंस को खत्म करके रख दिया है.' यह बात तो फिल्मी गलियारों में बहुत पहले से थी कि काजोल और करण जौहर के रिश्ते पहले की तरह सामान्य नहीं है. दोनों के बीच दरार आ चुकी है. मगर इस बात की पुष्टि खुद करण जौहर ने कर दी है. आपको बता दें कि 'शिवाय' और 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज के समय बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों का क्लैश इस अनबन का कारण था.


    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: मेरे और काजोल के बीच अब कुछ नहीं बचा है- -Nothing Left Between Me And Kajol Rating: 5 Reviewed By: Update
    Scroll to Top