फिल्ममेकर करण जौहर इन दिनों खुद की बायोग्राफी को लेकर सुर्खियों में हैं. 'ए अनसूटेबल बॉय' नामक इस किताब के जरिए करण जौहर ने उनकी जिंदगी से जुड़े कई मामलों पर अपनी बात बेबाकी से रखी है. हालांकि इसमें एक पहलू सेक्सुअलिटी को लेकर भी था. इसके बाद से खासा हंगामा मचा हुआ है. इस फेहरिस्त में अगला नंबर करण जौहर और काजोल के रिश्ते का आया है. जी हां. जानकारी के मुताबिक करण जौहर ने इस किताब में उनके और काजोल के रिश्ते को लेकर भी खुलासा किया है.
बकौल करण, 'पहले मैं और काजोल बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे. मगर अब ऐसा कुछ भी नहीं है. काजोल ने 25 साल पुराने इमोशंस को खत्म करके रख दिया है.' यह बात तो फिल्मी गलियारों में बहुत पहले से थी कि काजोल और करण जौहर के रिश्ते पहले की तरह सामान्य नहीं है. दोनों के बीच दरार आ चुकी है. मगर इस बात की पुष्टि खुद करण जौहर ने कर दी है. आपको बता दें कि 'शिवाय' और 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज के समय बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों का क्लैश इस अनबन का कारण था.
बकौल करण, 'पहले मैं और काजोल बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे. मगर अब ऐसा कुछ भी नहीं है. काजोल ने 25 साल पुराने इमोशंस को खत्म करके रख दिया है.' यह बात तो फिल्मी गलियारों में बहुत पहले से थी कि काजोल और करण जौहर के रिश्ते पहले की तरह सामान्य नहीं है. दोनों के बीच दरार आ चुकी है. मगर इस बात की पुष्टि खुद करण जौहर ने कर दी है. आपको बता दें कि 'शिवाय' और 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज के समय बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों का क्लैश इस अनबन का कारण था.
0 comments:
Post a Comment