728x90 AdSpace

  • Latest News

    Thursday, 5 January 2017

    ‘रईस’ और ‘काबिल’ में हो सकता है टकराव, लेकिन दोस्ती पर असर नहीं : ऋतिक - Raees And-kaabil May Clash

    मुंबई : बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में ‘रईस’ और ‘काबिल’ एक साथ रिलीज होने के लिए तयार हैं। अभिनेता ऋतिक रोशन का कहना है कि फिल्मों में टकराव हो सकता है, लेकिन इससे सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ उनकी दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ऋतिक की ‘काबिल’ और शाहरख की ‘रईस’ दोनों ही फिल्में 25 जनवरी को रिलीज होंगी। अभिनेता ने यहां एक साक्षात्कार में कहा कि कारोबार एक तरफ होना चाहिए और दोस्ती दूसरी तरफ। रईस और काबिल बॉक्स ऑफिस पर टकरा सकती हैं, लेकिन इससे दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हमें ऐसी समझ होनी चाहिए। ‘जोधा अकबर’ के अभिनेता ने कहा कि फिल्म रिलीज की तारीख साफ हो जाने के बाद उन्होंने एक-दूसरे से बात की थी। यह पूछे जाने पर कि तारीख के टकराव से क्या बचा भी जा सकता था, उन्होंने कहा कि उन्हें इससे अच्छी कोई तारीख नहीं मिली और यह अवैध नहीं है।
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: ‘रईस’ और ‘काबिल’ में हो सकता है टकराव, लेकिन दोस्ती पर असर नहीं : ऋतिक - Raees And-kaabil May Clash Rating: 5 Reviewed By: Update
    Scroll to Top