728x90 AdSpace

  • Latest News

    Saturday 14 January 2017

    पार्थिव ने पहली बार गुजरात को बनाया रणजी ट्रोफी चैंपियन - Ranji Trophy

    इंदौर : कप्तान पार्थिव पटेल के लाजवाब शतक से गुजरात ने 41 बार के चैंपियन मुंबई को पांच विकेट से हराकर पहली बार रणजी ट्रोफी खिताब जीता। गुजरात के सामने 312 रन का लक्ष्य था और उसने पार्थिव की 143 रन की बेजोड़ पारी के दम पर मैच के पांचवें और अंतिम दिन पांच विकेट पर 313 रन बनाकर राष्ट्रीय चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। गुजरात ने रणजी फाइनल में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का भी रेकार्ड बनाया। इससे पहले का रेकार्ड हैदराबाद के नाम पर था जिसने 1938 में नवानगर के खिलाफ 9 विकेट पर 310 रन बनाए थे।गुजरात 66 साल पहले 1950-51 में फाइनल में पहुंचा था, लेकिन तब उसे होलकर (अब मध्यप्रदेश ) ने इंदौर में ही खेले गए फाइनल में 189 रन से हरा दिया था। गुजरात रणजी चैंपियन बनने वाली 16वीं टीम है। गुजरात ने 2014-15 में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रोफी और 2015-16 में विजय हजारे एकदिवसीय ट्रोफी जीती थी और इस तरह से तीनों राष्ट्रीय खिताब जीतने वाली वह चौथी टीम बन गई है।गुजरात से पहले तमिलनाडु, बंगाल और उत्तर प्रदेश यह कारनामा कर चुके हैं। पार्थिव तीनों खिताब जीतने वाले पहले कप्तान भी बन गए हैं। मुंबई की यह रणजी फाइनल में केवल पांचवी हार है। इससे पहले आखिरी बार उसे 1990-91 में हरियाणा ने दो रन से हराया था। इसके बाद मुंबई 11 बार फाइनल में पहुंचा, जिनमें से पिछले दस में उसने जीत दर्ज की थी।
    गुजरात आज उसके विजय अभियान पर विराम लगाने में सफल रहा। गुजरात ने सुबह बिना किसी नुकसान के 47 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन उसने इसी स्कोर पर इस सत्र में सर्वाधिक 1310 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल (34) का विकेट गंवा दिया। पांचाल ने बलविंदर संधू (101 रन देकर दो विकेट) की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर दूसरी स्लिप में खड़े सूर्यकुमार यादव को कैच दिया।

    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: पार्थिव ने पहली बार गुजरात को बनाया रणजी ट्रोफी चैंपियन - Ranji Trophy Rating: 5 Reviewed By: Update
    Scroll to Top