728x90 AdSpace

  • Latest News

    Sunday 15 January 2017

    मतदान जागरूकता के लिए भरवाए जायेंगे संकल्प पत्र - Saharanpur news

    -- प्रोग्रेसिव स्कूल सोसायटी करेगी अहम पहल 

    जन लीडर न्यूज़
    सहारनपुर। प्रोगे्रसिव स्कूल सोसायटी की बैठक में लोकतंत्र के महापर्व यानी विधानसभा चुनाव में सक्रिय भागीदारी की पहल की गई है। इसके तहत, सोसायटी ने 15 फरवरी को सहारनपुर में होने वाले मतदान में व्यापक जन सहभागिता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मतदाता जागरुकता अभियान चलाकर इस दिशा में जोरदार मुहिम चलाने का निर्णय लिया। 
    कोर्ट रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए चुनाव प्रक्रिया में प्रशासन की ओर से बनाए गए को-आॅर्डिनेटर व सोसायटी के संयोजक सुरेंद्र चैहान ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए किये जा रहे प्रयासो में प्रोगे्रसिव स्कूल सोसायटी भी प्रमुख भूमिका अदा करेगी। उन्होंने बताया कि सोसायटी से संबंध स्कूलो में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही मतदाता जागरुकता रैलिया निकाली जायंेगी। उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों के माध्यम से संकल्प पत्र भेजकर अभिभावकों को मतदान के प्रति जागरुक किया जायेगा। संकल्प पत्रों में सभी अभिभावकों के नाम भरकर इन्हें स्कूलों में जमा कराया जायेगा। सोसायटी के महासचिव व सुधीर जोशी ने संयुक्त रुप में कहा सभी स्कूलों में एक लाख संकल्प पत्र भेजे जायेंगे तथा होर्डिग्स लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा। बैठक में डाॅ. दिव्य जैन, संजीव जैन, चंदना जैन, रिम्मी मल्होत्रा, रश्मि टेरेंस, अहमद खान, सैयद राशिद हसन, शकील अहमद, अरूण बांगा, राणा कर्ण सिंह, डाॅ. एसपी चैहान, पवन ठाकुर, अल्का कुमार, बबीता मलिक, डाॅ. किरण, सविता मकानी, पूनम श्रीवास्तव और तरुण कपिल आदि मौजूद रहे।

    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: मतदान जागरूकता के लिए भरवाए जायेंगे संकल्प पत्र - Saharanpur news Rating: 5 Reviewed By: Update
    Scroll to Top