728x90 AdSpace

  • Latest News

    Tuesday, 3 January 2017

    हर लिहाज से चाक चौबंद है 'भीम' ऐप की सिक्यॉरिटी-Security Of Bhim App


    नई दिल्ली:प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी के हाथों भारत इंटरफेस फॉर मनी (BHIM) ऐप की लॉन्चिंग से पहले दर्जनभर लोगों ने यह पक्का करने के लिए दो महीने तक दिन-रात एक किए रहे कि ऐप लाइव होने से पहले पूरी तरह सेफ बना दिया जाए और इसके सिक्यॉरिटी लूपहोल्स खत्म कर दिए जाएं। इस काम में NPCI डिवेलप्ड ऐप को सिक्योरिटी मुहैया कराने वाली सायबर सिक्यॉरिटी कंपनी लूसिडियस टेक की डेडिकेटेड टीम लगी थी।दिल्ली की कंपनी लूसिडियस के सीईओ साकेत मोदी कहते हैं, 'हमने सच में ऐप पर पिछले हफ्तों में दिन रात एक कर दिया था। कंपनी में दर्जन भर लोग खासतौर पर इसी पर काम कर रहे थे।' कंपनी के क्लाइंट्स की लिस्ट में ICICI बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, इंडिगो और KFC जैसे दिग्गजों के नाम हैं। प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सिर्फ एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI)-बेस्ड BHIM मोबाइल ऐप को लॉन्च किया था।
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: हर लिहाज से चाक चौबंद है 'भीम' ऐप की सिक्यॉरिटी-Security Of Bhim App Rating: 5 Reviewed By: Update
    Scroll to Top