728x90 AdSpace

  • Latest News

    Wednesday 4 January 2017

    सिंधु जल विवादः अमेरिका ने किया हस्तक्षेप-Us Steps In To Resolve Indus Water DAispute

    इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल समझौते को लेकर चल रहे विवाद में अमेरिका ने हस्तक्षेप किया है। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी कि बिना किसी औपचारिक आमंत्रण के अमेरिका ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है और उसने इसे सुलझाने के लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
    जानकारी के मुताबिक, पिछले शुक्रवार अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार से फोन पर बात की और कहा कि अमेरिका इस मामले में एक मैत्रीपूर्ण समाधान की अपेक्षा रखता है। इस्लामाबाद से जारी बयान के मुताबिक, केरी ने डार को बताया कि विश्व बैंक के अध्यक्ष ने हाल ही में सिंधु जल विवाद पर भारत के खिलाफ पाकिस्तान की शिकायतों के बारे में बताया।
    बयान के मुताबिक, डार ने केरी को अमेरिका द्वारा इस मामले में पाक का समर्थन करने के लिए धन्यवाद भी दिया। उन्होंने केरी से कहा कि यह विश्व बैंक की जिम्मेदारी थी कि वह इस बात की निगरानी करे कि भारत द्वारा समझौते का उचित पालन हो। इस बातचीत के बाद पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत डेविड हेल ने इस्लामाबाद में डार से मुलाकात भी की।
    जब भारत और पाक मे मैत्रीही नही है तो मैत्रीपुर्न समजौता कैसे होगा।बीचमे अमेरीका आए या चीन मोदीजी झुकनेवालोमेसे नही है।जो अंत्तराष्ट्रीय समुदाय तालीबान की मदत लेसकता है असद को हटानेकेलीए विद्रोहीयो के खुनखराबेका समर्थन करसकता है वो भारत पर दबाव डालनेका नैतीक अधीकार नही रखता।
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: सिंधु जल विवादः अमेरिका ने किया हस्तक्षेप-Us Steps In To Resolve Indus Water DAispute Rating: 5 Reviewed By: Update
    Scroll to Top