728x90 AdSpace

  • Latest News

      Monday, 9 January 2017

      अमर सिंह को मिली Z श्रेणी की सुरक्षा - Amar Singh Gets-z Security

      नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने अमर सिंह को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी है। हालांकि एजेंसियों ने अमर सिंह को खतरे के संबंध में ज्यादा ब्योरा नहीं दिया है। अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार रात इस संबंध में एक आदेश जारी किया और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) से तत्काल प्रभाव से यह जिम्मेदारी संभालने को कहा है। उधर अमर सिंह को सुरक्षा मिलने पर अखिलेश यादव गुट ने इसे पार्टी तोड़ने की कोशिश का इनाम करार दिया है।समाजवादी पार्टी सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि अमर सिंह को बीजेपी का एजेंट होने का इनाम दिया गया है। एसपी नेता मुलायम सिंह यादव के करीबी अमर सिंह के सुरक्षा घेरे में सीआईएसएफ के दो दर्जन सशस्त्र कमांडो की टुकड़ी ‘जेड’ सुरक्षा घेरे के तहत होगी और उत्तर प्रदेश में उनके दौरों के समय उनके साथ यह सुरक्षा घेरा पूरे वक्त उनके साथ रहेगा।
      जब वह दिल्ली में रहेंगे तो दिल्ली पुलिस की छोटी सी टीम उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल सकती है। मुलायम सिंह से कुछ दिन तक संबंधों में तनाव रहने के बाद अमर सिंह फिर से उनके करीब आ गए थे और मई में फिर से पार्टी के राज्यसभा सांसद बनाए गए थे।अधिकारियों के मुताबिक अमर सिंह 2008 से 2016 के मध्य तक सीआईएसएफ के केंद्रीय सुरक्षा घेरे में रहे और बाद में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश पुलिस को यह जिम्मेदारी सौंप दी थी।
      • Blogger Comments
      • Facebook Comments

      0 comments:

      Post a Comment

      Item Reviewed: अमर सिंह को मिली Z श्रेणी की सुरक्षा - Amar Singh Gets-z Security Rating: 5 Reviewed By: Update