728x90 AdSpace

  • Latest News

    Tuesday, 3 January 2017

    'BIG 50' में शुमार हुआ 'रईस' में सनी लियोनी की 'लैला' -Sunny Leones Laila Crossed-50 Million Views On Youtube

    नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की आगामी फिल्म रईस का लैला सॉन्ग एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल सनी लियोनी और शाहरूख पर फिल्माए गए इस गाने को अबतक 50 मिलियन यानी 5 करोड़ से ज्यादा हिट्स मिल चुके है यानी इतने लोगों ने यू-ट्यूब पर इस गाने को देखा है। गौर हो कि सनी लियोनी की हॉट अदाओं वाले इस सॉन्ग ने रिलीज के बाद सिर्फ 23 घंटे में ही 87 लाख हिट्स बटोरे थे। रईस फिल्म के अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से फिल्म के इस गाने के व्यूज 50 मिलियन होने की जानकारी दी गई है।रईस' फिल्म का यह गीत 1980 में आई फिल्म 'कुर्बानी' के गीत 'लैला ओ लैला' से लिया गया है। 'रईस' में शाहरूख के साथ-साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान और नवाजुदीन सिद्दि्की भी हैं। रईस फिल्म की कहानी 1980 के दशक के एक शराब तस्कर की कहानी है। 25 जनवरी को रिलीज होने इस फिल्म का शाहरूख के फैंस को बेसब्री से इंतजार है। शाहरूख के साथ पहली बार किसी फिल्म में माहिरा खान और सनी लियोनी काम कर रही है।

    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: 'BIG 50' में शुमार हुआ 'रईस' में सनी लियोनी की 'लैला' -Sunny Leones Laila Crossed-50 Million Views On Youtube Rating: 5 Reviewed By: Update
    Scroll to Top