मुंबई। पिछले दिनों न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान बेंगलुरु में लड़कियों के साथ हुई सामूहिक छेड़छाड़ को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता अबु आजमी ने ट्विट किया था जिसको लेकर बॉलीवुड सेलेब्स अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
बेंगलुरू में लड़कियों के साथ 31 दिसंबर की रात हुई छेड़छाड़ के मामले में समाजवादी पार्टी नेता अबु आजमी ने इसका जिम्मेदार खुद लड़कियों को ठहराया था। अबू के इस बयान पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता का काफी गुस्सा आया। उन्होंने अपनी भड़ास ट्विटर पर निकाली। इसके बाद अबू आजमी के बेटे और आयशा टाकिया के पति फरहान आजमी ईशा के जवाब देने ट्विटर के मैदान में उतरे। ईशा ने अबु आजमी के बयान का जवाब देते हुए कहा, 'उस महिला को यहां सचमुच दोषी ठहराया जाना चाहिए, जिसने अनजाने में तुम जैसे मूर्ख को पैदा किया अबू आजमी। ...और शायद वह खुद को भी तुम्हें जन्म देने के लिए दोषी मानतीं।'
0 comments:
Post a Comment