728x90 AdSpace

  • Latest News

    Wednesday, 4 January 2017

    'जॉली LLB2' से अक्षय और हुमा का यह मजेदार होली सॉन्ग - Jolly LLB Songs

    अक्षय कुमार के फैन्स को जरूर याद होगा उनका होली वाला गाना 'लेट्स प्ले होली', जो फिल्म 'वक्त' से था। अब अक्षय ऐसा ही एक और मजेदार गाना लेकर आए हैं, जो होली के त्योहार से जुड़ा है। हम यहां बात कर रहे हैं उनका अगली फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' के गाने की, जिसका टाइटल है 'गो पागल' और इस गाने आज सुबह ही रिलीज़ किया गया है। लगभग 2 मिनट के इस विडियो में हुमा कुरैशा और अक्षय कुमार रंगों से सराबोर और झूमकर नाचते दिख रहे हैं। 
    जहां 'जॉली एलएलबी' में अरशद वारसी और बोमन ईरानी मुख्य भूमिका में थे, वहीं इस फ्रैंचाइज़ी की दूसरी फिल्म में अक्षय कुमार अरशद की जगह नज़र आनेवाले हैं। फिल्म में अक्षय पहले तो एक ऐसे वकील की भूमिका में नज़र आते हैं, जो पैसे कमाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है, लेकिन एक घटना ने उन्हें साफ बदलकर रख दिया। इस फिल्म में हुमा कुरैशी, अनु कपूर, मानव कौल और सौरभ शुक्ला भी हैं। सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित 'जॉली एलएलबी 2' 10 फरवरी को रिलीज़ हो रही है। 
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: 'जॉली LLB2' से अक्षय और हुमा का यह मजेदार होली सॉन्ग - Jolly LLB Songs Rating: 5 Reviewed By: Unknown
    Scroll to Top