728x90 AdSpace

  • Latest News

    Monday, 2 January 2017

    कमजोरियों से पार पाना ही निरंतरता है : विराट कोहली- I Take A Lot Of Inspiration From Cristiano Ronaldo Virat Kohli

    नई दिल्ली : भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली का मानना है कि प्रत्येक खिलाड़ी की कुछ कमजोरियां होती हैं लेकिन जो इन पर सफलतापूर्वक काम करता है वह एक शीर्ष स्तर के क्रिकेटर से जिस तरह की निरंतरता की उम्मीद की जाती है, उसे हासिल कर सकता है। कोहली ने 2016 में टेस्ट क्रिकेट में 1215 रन और सभी तरह के प्रारूपों में 2500 से अधिक रन बनाये। उन्होंने हर प्रारूप में भारत की तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और भारतीय टेस्ट कप्तान का मानना है कि यह अपने खेल को बेहतर समझने से जुड़ा है।
    उन्होंने ईसीबी-सीओयूके के साथ बातचीत में कहा, ‘यह मेरा अपने खेल को पहले की तुलना में अधिक बेहतर समझने से जुड़ा है। मेरे पास जो कौशल है उसमें मैं खुश हूं। मैं अपने कमजोर और मजबूत पक्षों को अच्छी तरह से जानता हूं।’ कोहली ने कहा, ‘यह उचित संतुलन हासिल करने से भी जुड़ा है। लोग किसी तरह की कमजोरी नहीं होने की बात करते हैं और यह गलत है। प्रत्येक की कुछ कमजोरियां होती हैं तथा निरंतरता कुछ नहीं बल्कि इन कमजोरियों से पार पाना और टेस्ट क्रिकेट में अपने खेल के अनुरूप रन बनाने की क्षमता हासिल करना है।’
    कोहली ने रीयाल मैड्रिड के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो से प्रेरणा ली है जिनकी कार्यशैली का वह अनुसरण करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने क्रिस्टियानो रोनाल्डो से काफी प्रेरणा ली। जिस तरह से वह पिछले कई वर्षों से शीर्ष पर काबिज है उसका कारण केवल कड़ी मेहनत है। मैंने सुना है कि वह दुनिया में सबसे कड़ी मेहनत करने वाला फुटबालर है और इसलिए वह उस स्थान पर है। मेसी जीनियस है लेकिन यह खिलाड़ी (रोनाल्डो) अपनी कड़ी मेहनत के कारण उसे जबर्दस्त चुनौती देता है।’

    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: कमजोरियों से पार पाना ही निरंतरता है : विराट कोहली- I Take A Lot Of Inspiration From Cristiano Ronaldo Virat Kohli Rating: 5 Reviewed By: Update
    Scroll to Top